खेत का खतौनी कैसे देखा जाता है? भू नक्शा 2023

ऑनलाइन जमीन का नक्शा | khet ka naksha kaise dekhe | apne khet ka naksha kaise dekhen | khet ka naksha mp | खेत का नक्शा राजस्थान | खेत का नक्शा mp | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर जानेंगे खेत का खतौनी कैसे देखा जाता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जाना है जैसे कि आपको पता ही है खतौनी हमारे दस्तावेज का एक मुख्य दस्तावेज होता है इसमें जमीन से संबंधित सभी प्रकार के विवरण होते हैं जैसे कि आवेदक का नाम एवं जमीन कितनी है और किसके नाम कितनी जमीन है इस तरह के जमीन से संबंधित नाम जान पाएंगे।

खेत का नक्शा क्या है?

जैसे खेत का नक्शा होता है वैसे ही जमींन का नक्शा होता है और खेत का नक्शा एवं जमीन का नक्शा यह सभी एक ही तरह होते हैं और एक ही प्रक्रिया से देख पाएंगे। देखने एवं डाउनलोड की प्रक्रिया को देख पाएंगे |

आर्टिकल नाम खेत का नक्शा (Khet Ka Naksha)
विभाग गोवेर्मेंट
स्टेटस active
year 2023 24
ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.cg.nic.in/

(State Wise) खेत का नक्शा कैसे देखें?

ऊपर हमने article में बता रखा है उसी प्रकार से आप अन्य राज्य जैसे – उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार के साथ सभी राज्यों का खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर पाएंगे।

राज्य का नामखेत का नक्शा
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
2Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
3Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
4Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
5Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
6Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
7Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
8Goa (गोवा)यहाँ क्लिक करें
9Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
10Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
11Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
12Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
13Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
14Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
15Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
16Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
17Meghalaya (मेघालय)यहाँ क्लिक करें
18Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
19Nagaland (नागालैंड)यहाँ क्लिक करें
20Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
21Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
22Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
23Sikkim (सिक्किम)यहाँ क्लिक करें
24Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
25Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
26Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
27Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
28West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़े:

खेत का नक्शा कैसे देखे

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाये?

अपने नाम जमींन कितनी है ऐसे जाने

खेत का नक्शा कैसे देखे?

  • खेत का नक्शा देखने के लिए पहले bhu naksha की Official Website को Open करें।
  • इसके बाद अपने District, Tehsil, RI, Village का नाम Select करे।
  • अपने खेत का Khasra Number सेलेक्ट कीजिये।
  • इसके बाद map report को Select करे ।
  • जैसे ही Map Report option को Select करें |
  • अब आपके Computer Screen पर खेत का नक्शा open हो जायेगा ।

ऑनलाइन खेत का नक्शा कैसे देखें 2023

खेत का नक्शा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को बताये गए स्टेप को फॉलो करे और खेत का नक्शा देखे एवं डाउनलोड करे –

1-bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल को Open करें
  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाये – यहाँ क्लिक करें
  • इसके बाद होम में दिख रहे option को पूरा करे
2-District, Tehsil, RI, Village का नाम चुनें
  • सबसे पहले आप अपना जिला Select करें।
  • इसके बाद तहसील, RI और अपने गांव (Village) का नाम Select करें।

3-Plot Number (Khasra Number) सेलेक्ट करें

  • जैसे ही आप जिला, तहसील, RI और अपने Village name को Select करेंगे |
  • उस Village Naksha स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इस नक्शा में अलग अलग Khasra number मिलेगा।
  • इसमें अब आपको अपने खेत का खसरा नंबर Select करना है
4-खसरा नक्शा Option को Select करें
  • Plot Number सेलेक्ट करने के पश्चात Left Side में plot Information दिखाई देगा।
  • इसमें भूमि धारक का नाम, Khasra Number आदि विवरण दिखाई देगा ।
  • नक्शा देखने के लिए खसरा नक्शा Option को Select करें
5-अपने खेत का नक्शा देखें
  • अब आपके कंप्यूटर / मोबाइल फ़ोन को स्क्रीन में नया पेज open हो जायेगा।
  • इसमें राज्य का नाम, जिला, तहसील और गांव का नाम दिखाई देगा।
  • अब आप अपने खेत का नक्शा देख सकते है।

6-खेत का नक्शा डाउनलोड करें

  • नक़्शे को आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।
  • इसके लिए ऊपर डाउनलोड या प्रिंट के आइकॉन को सेलेक्ट करें।

खेत का नक्शा सभी राज्यों के लिए (प्रश्नोत्तर)

खेत नक्शा क्या है?

जमीन का नक्शा हो या खेत का नक्शा सभी नक्शे सेम होते हैं और देखने की प्रक्रिया भी सेम होती है।

जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल पर बता रखी है। इसे आप पढ़कर भली-भांति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment