अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन | apna khata khasra number

अपना खाता खसरा नंबर राजस्थान | भूलेख खतौनी | अपना खाता खसरा नंबर | अपना खाता नकल कैसे देखें | खाता खसरा नकल

आज के इस आर्टिकल पर हम जानेंगे अपना खसरा नंबर से अपना जमीन का नक्शा कैसे निकालें, apna khata rajasthan land records यदि आपकी कोई जमीन है और उसका खाता एवं खसरा नंबर आपको नहीं मालूम होता है तो आप अपने नाम के अनुसार भी अपना खसरा नंबर (अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन) जान सकते हैं उसी प्रकार से आप यदि आप क जमीन के मालिक का नाम नहीं पता है तो आप खसरा नंबर डालकर मालिक का नाम पता कर सकते हैं और जमीन संबंधित सभी जानकारियां पाएंगे और यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन फ्री उपलब्ध है और आपके मन में कोई संदेह है तो apna khata khasra kaise dekhe ऑनलाइन देख पाएंगे आओ जाने-

खसरा नंबर निकालें

दोस्तों खसरा नंबर निकालने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं, और हम इस आर्टिकल पर हमने बता रखा है , इसके बाय स्टेप जमीन का विवरण कैसे निकाले खसरा नंबर एवं जमाबंदी ऑनलाइन कैसे निकाले यह सभी जानकारियां बहुत से लोगों को ना पता होने के कारण वह अपने तहसील के चक्कर काटते रहते हैं | इसमें समय और पैसा दोनों का नुकसान होता है | लेकिन यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के कारण समय और पैसा दोनों की बचत होगी और हम इसे स्टेप बाय स्टेप आपको बताएंगे खाता खसरा नंबर कैसे देखें

(Short) में ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें?

  • सबसे पहले lrc.bih.nic.in को Open करें |
  • फिर अपने जिला का चुनाव करे |
  • अपना अंचल (जिलों) का चुनाव करे |
  • अब मौजा का नाम चुनें |
  • फिर अपना खाता खसरा नंबर देखें |
  • अब अपना भूलेख की नकल देख पाएंगे |

अपना खाता नकल जमाबंदी (overview)

आर्टिकल का नाम
अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी निवासी
देखने / डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्टेटस एक्टिव
आधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ror.asp

ये भी पढ़े:

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनायें

नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन

जमींन का पुराना record कैसे देखे

मोबाइल से जमींन / प्लाट / फ्लैट रजिस्ट्री कैसे करे

वसीयत क्या होती है कैसे करते है

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें

ऑनलाइन अपना खाता खसरा नंबर देखने के लिए राजस्व विभाग द्वारा अलग-अलग राज्यों के लिए वेबसाइट जारी किया है जिसे आप वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी पा सकते हैं जैसे कि छत्तीसगढ़ के लिए अलग वेबसाइट सरकार द्वारा जारी की गई वैसे ही बिहार राज्य के लिए irc.bih.nic.in जारी किए हैं तो हम इसमें समझेंगे बिहार में खाता खसरा नंबर कैसे निकाले हम इस पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे-

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाये
  • सबसे पहले http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने home page ओपन होगा |
स्टेप 2: फिर अपने जिला का चुनाव करे
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन आपको एक मैप दिखेगा।
  • इसमें सभी जिलों का नाम दिया होगा।
  • अब अपने  जिले का नाम सेलेक्ट करे।
स्टेप 3: अपना अंचल (जिलों) का चुनाव करे
  •  सभी जिलों ववम तहसील का नाम दिखाई देगा।
  • इसमें आपको अपने अंचल का नाम सेलेक्ट करना है।
स्टेप 4: अब मौजा का नाम चुनें
  • अब आपको सभी मौजा की लिस्ट दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको अपने मौजा का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर खोजने के विकल्प में देखें पर क्लिक करें।
  • इसके बाद खाता खोजें बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फिर अपना खाता खसरा नंबर देखें
  • अब सभी रैयत धारी का नाम दिखाई देगा।
  • इसमें आपको अपना नाम खोजना है।
  • नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने खाता संख्या और खसरा नंबर दिखाई देगा।
  • जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है ।
स्टेप 6: अब अपना भूलेख की नकल देख पाएंगे
  • अब अपने नाम के सामने अभिलेख वाले विकल्प में देखें विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अधिकार अभिलेख की नकल Schreen पर Open हो जाएगी।
  • इसे आप चेक एवं डाउनलोड कर भी सकते है।

राज्यवार अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें?

दोस्तों हमने आपको अभी तक बिहार राज्य के लिए अपना खाता खसरा नंबर देखने की जानकारी के बारे में बताया है, आपको apna khata khasra number चेक करने की पूरी जानकारी हिंदी में –

SN राज्यवार नाम कैसे देखें
1Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)_
2Assam (असम)_
3Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
4khata khasra number cgयहाँ क्लिक करें
5Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
6apna khata khasra number gujaratयहाँ क्लिक करें
7Goa (गोवा)
8अपना खाता खसरा नंबर haryana_
9Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)_
10अपना खाता खसरा नंबर jharkhandयहाँ क्लिक करें
11Kerla (केरल)
12Karnataka (कर्नाटक)
13अपना खाता खसरा नंबर maharashtraयहाँ क्लिक करें
14अपना खाता खसरा नंबर MPयहाँ क्लिक करें
15Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
16Meghalaya (मेघालय)
17Mizoram (मिजोरम)
18Nagaland (नागालैंड)
19Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
20punjab
21अपना खाता खसरा नंबर राजस्थानयहाँ क्लिक करें
22Sikkim (सिक्किम)
23Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
24Telangana (तेलंगाना)
25Tripura (त्रिपुरा)
26अपना खाता खसरा नंबर upयहाँ क्लिक करें
27Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
28West Bengal (पश्चिम बंगाल)
FAQs: अपना खाता खसरा नंबर राजस्थान खोजे (प्रश्नोत्तर)
khata khasra number कैसे देखे?

हमने khata khasra number देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये होम पेज में अपना खसरा नंबर या अपना नाम जिला, तहसील, गांव, भरकर सेलेक्ट करे और आपका खसरा नंबर आपके स्क्रीन में |

अपना खाता खसरा नंबर कैसे देखें?

ऑनलाइन Apna Khasra number देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है |

खसरा नंबर से जमीन कैसे देखें?

खसरा नंबर से जमीन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
अपना खसरा नंबर डालकर अपना जमीन का विवरण देख सकते हैं।

नाम से जमीन कैसे देखें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये |
जमींन मालिक का नाम डालकर जमीन का विवरण देख सकते हैं।

अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट- http://apnakhata.raj.nic.in/ है।

1/1

Leave a Comment