Bhulekh Naksha (भूलेख भू नक्शा) सभी राज्य के Land Records & mahabhulekh 7 12 देखे

Bhulekh Naksha: हमारे इस bhulekhnaksha.org पर आप सभी राज्य के भूलेख भू नक्शा की जानकारी Land Record, Lagan, Jamabandi, Naksha, Map, Mutation आदि को Hindi एवं इंग्लिश में जान सकते है।

आईये Bhulekh Naksha की जानकारिया जानते है और भूमि अपने नाम या परिवार के नाम कितनी है वो भी जानते है इसके साथ साथ खसरा खेतौनी ऑनलाइन डाउनलोड करना सीखेंगे।

भूलेख एवं भू नक्शा 2023 :Bhulekh bhu naksha देखने के लिए लिस्ट में सबसे पहले अपना राज्य खोजें। उसके बाद राज्य के नाम के आगे bhu naksha & bhulekh khasra khatauni जिसे भी देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करके लैंड रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।

State Wise Bhulekh Bhu Naksha List

राज्यभू नक्शा जमीन खेत का नक्शाभूलेख खसरा खतौनी
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Andhra Pradesh BhulekhAndhra Pradesh Patta
Assam (असम)Assam Land Record Assam Bhu Lekh
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Arunanchal Pradesh Bhu NakshaArunchanchal Pradesh Bhulekh Jamabandi
Bihar (बिहार)भू नक्शा बिहारबिहार अपना खाता भूलेख जमाबंदी
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)भू नक्शा छत्तीसगढ़CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online
Delhi (दिल्ली)Bhu Naksha Delhi Online Land MapBhulekh Delhi Khasra Khatauni Online
Gujarat (गुजरात)Bhu Naksha Gujarat MapBhulekh Gujarat 7/12 Records
Goa (गोवा)Goa Bhulekh Land Records
Haryana (हरियाणा)Bhu Naksha Haryana Land MapBhulekh Haryana Jamabandi Nakal
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Bhu Naksha Himachal PradeshBhulekh Himachal Pradesh जमाबंदी/शजरा नस्ब
Jharkhand (झारखंड)Bhu Naksha Jharkhand Online MapBhulekh Jharkhand Jharbhoomi Apna Khata
Kerla (केरल)Bhu Naksha KeralaErekha Survey And Land Records
Karnataka (कर्नाटक)Bhu Naksha Bhoomi Revenue Maps KarnatakaKarnataka Land Records Bhoomi RTC
Maharashtra (महाराष्ट्र)Bhu Naksha Maharashtra Land MapBhulekh Maharashtra 7/12 Record Check
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)भू नक्शा मध्य प्रदेशMP Land Record Bhulekh Khasra Khatauni
Manipur (मणिपुर)Bhulekh Manipur Loucha Patta
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)Bhu Naksha Odisha Land MapBhulekh Odisha Khatiyan Online
Punjab (पंजाब)Bhu Naksha Punjab MapFard Punjab Bhulekh Jamabandi
Rajasthan (राजस्थान)Bhu Naksha Rajasthan Land MapBhulekh Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)Bhu Naksha Tamil NaduTamil Nadu Land Records
Telangana (तेलंगाना)Bhu Naksha Telangana Cadastral MapTelangana Land Records Maa Bhoomi 1b Pahani
Tripura (त्रिपुरा)ejami Tripura Bhu NakshaJami Tripura Land Record Khatian
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)भू नक्शा उत्तर प्रदेशयू पी भूलेख खतौनी
Uttrakhand (उत्तराखंड)Bhu Naksha Uttarakhand (UK) MapBhulekh Uttarakhand (UK)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)Bangla Bhumi Map Land Bhu NakshaLand Records West Bengal

यूपी भूलेख जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी कैसे देखे?

यूपी भूलेख 2023 में जमीन से संबंधित सभी जानकारियां हमने आर्टिकल पर बता रखी है और यदि भूलेख जमाबंदी नकल खसरा खतौनी निकालना चाहते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम यूपी भूलेख की Official website पर जाएं।
  • अब आपको खसरा खतौनी की नकल के विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद Captcha Code दर्ज करें
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें से आपको अपना जिला तहसील ग्राम खसरा खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी देनी होगी।(नाम से भी चेक कर सकते हैं।)
  • जनपद और तहसील जगराम चुने और अपने गाटा संख्या या खाता संख्या या खातेदार के नाम से भी खोज सकते हैं।
  • यदि नाम के माध्यम से सर्च करना चाहते हैं तो खातेदार एवं जमीन धारक का नाम दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें और जितनी भी जमीन होगी खातेदार के नाम पर वह सभी जानकारियां आप के स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश barabanki

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर अपना तहसील जिला गांव का नाम आदेश लेट कर लेना है।
  • अब आपको अपने खातेदार का नाम देखने के लिए आपको फॉर्म पर नंबर दर्ज करना होगा।
  • खाता नंबर यदि आपके पास नहीं है या भूल गए हैं तो आप जमीन धारक के नाम से भी अपना जमीन का भू नक्शा एवं प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Apna Khata Bihar 2023 District List 

अपना खाता बिहार 2023 – जमाबंदी जिलों की सूची जिनमें यह सभी राज्य के ऑनलाइन उपलब्ध है । आप इन सभी जिलों में खतियान व अन्य जानकारी को Online Check कर सकते हैं, वह डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार अपना खाता

यदि आप सरकारी खसरा खेतौनीBhu Naksha की जानकारी भी ऑनलाइन देख सकते हैं। और इन जिलों में आप जमीन का खाता खसरा, रजिस्टर भू लेख बिहार, या अपना खाता / भू नक्शा की जानकारी को Khasra Khetauni द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। बिहार के इन सभी जिलों को आप ऑनलाइन देख सकते है, तथा लिस्ट को आप Khasra Khetauni PDF Download कर सकते है |

बक्सरकिशनगंज
मुजफ्फरपुरमधुबनी
औरंगाबादमुंगेर
बाँकाअरवल
बेगूसरायनवादा
भागलपुरपटना
भोजपुरपूर्णिया
अररियारोहतास
दरभंगागया
पूर्वी चम्पारणसमस्तीपुर
सहरसासारन
गोपालगंजशेखपुरा
जमुईलखीसराय
सुपौलसीतामढ़ी
कैमूरसीवान
कटिहार वैशाली
खगड़ियापश्चिमी चम्पारण
नालंदामधेपुरा
जहानाबादशिवहर

Bihar Apna Khata के लाभ

बिहार राज्य के लो अब Bihar Apna khata पोर्टल के द्वारा भूमि से जुडी सभी जानकारी को अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है | और यदि आप प्रिंट निकलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से निकल सकेंगे घर बैठे |

और इसके साथ ही लोग अपना खाता, Bihar Apna Khata, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते है।
बिहार भूलेख [ bihar Bhulekh ] के तहत राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और Jamabandi Number डालकर अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है ।
इस ऑनलाइन सुविधा की वजह से राज्य के नागरिको के समय की भी बचत होगी | और लोगो को पटवारखाने के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे । सुविधा का लाभ राज्य के जिन लोगो के पास भूमि है वह उठा सकते है ।

Bihar Apna Khata ( खसरा संख्या Land Records) की जांच कैसे करे?

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को Official Website पर जाना होगा ।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा।
  • इस Home Page पर आपको एक Naksha दिखाई देगा ।
  • आपको इस Naksha में से अपने जिला या शहर का चयन करना होगा, जिस भी सहर से Belong करते हो।
  • अब आपको नया पेज का चयन करने के बाद जिले से सम्ब्नधित जानकारी दिखाई देगी।
  • अब जिसमे आपको मोज़ा के आवेदक और Khasra की जानकारी दिखाई देगी ।
  • Bihar Land Records
  • चुनने के बाद आपको Computer Schreen के बाये तरफ मौजूद सभी मोज़ा की जानकारी दिखाई देगी ।

खसरा खेतौनी का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको बिहार अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
 Apna Khata bihar
  • अब आपके सामने एक New Page Open कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, हल्का नाम, खाता नंबर तथा Khasra Number का चयन करना होगा।
  • और इसके बाद आपको Register के link पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर Click करेंगे आपके सामने जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण होगा।

भुइया नक्शा छत्तीसगढ़ 2023

भू-नक्शा – खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन | देखने के लिए यहां पर क्लिक करे |

  • छत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने खसरा पंथशाला और खतौनी b1 के आवेदन के के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना गांव का चुनाव करें।
  • इसके पश्चात अपना जिला तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करें और खसरा पट्टी पर क्लिक करें।
cg  bhulekh
  • इसके बाद खसरा नंबर के विकल्प पर क्लिक करें फिर से लिफ्ट बटन कर अपना खसरा चुन सकते हैं।
  • अब आप b1 खतौनी रिपोर्ट खसरा रिपोर्ट का चयन कर सकते हैं।
  • और अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आदि भरकर भी बटन पर क्लिक कर कर आप अपना भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं तथा प्रिंट आउट निकाल कर आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल की सुविधाएं

छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल पर कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है ताकि आप जमीन का नक्शा खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सके और रिपोर्ट भी निकाल सकें और रिपोर्ट को डाउनलोड कर अपने समय और पैसों को दोनों को बचाएं क्या है पूरी सुनते हैं नीचे देखते हैं-

  • खसरा विवरण देखें और रिकॉर्ड भी करोगी का वर्तमान स्थिति भी देख पाएंगे
  • डिजिटली सिग्नेचर बीआईपीएपी आवेदन दस्तावेज संख्या द्वारा पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर पाएंगे।
  • नोजल अनुरक्षण खसरा से संबंधित भूमि की जानकारी।
  • भूमि अनुरक्षण खसरा से संबंधित भूमि जानकारी प्राप्त कर पाएंगे एवं रिकॉर्ड रिकवरी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभागीय लॉगिन

CG भुईया ऑनलाइन सेवांए

CG भु नक्शा ऑनलाइन देखें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद नक्शा देखें पर क्लिक करें।
  • दिखाए गए फोटो अनुसार
bhulekh cg
  • इसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट तहसील एवं अपना गांव का चुनाव करें।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद भी बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने छत्तीसगढ़ भू नक्शा आपके सामने होगा।
  • जिस तरीके से आप cg भु नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

Bhu Naksha Odisha 2023: Online Check

How to check odisha bhulekh nic (bhulekh land records online)

Step-1:- First visit official website

  • First visit official website and Open bhunakshaodisha.nic.in Portal.
  • After the Bhu Naksha Odisha website opens, first select your district Name list.

Step-2 Select Tehsil & Village

  • After option selecting the your district and submitting it.
  • and will be open in a new window.
bhu naksha odisha
Step-3: Select Khatiyan Number (KhasraNumber)
  • you have to select the Khatiyaan (Khasra) enter number.
Step-5 Select Map Report
  • After selecting the Khasra number on the map.
  • and after left side report appear of you land record.
Odisha Land Map
Step-6 view Bhunaksha
  • Map Report option on the click after open your digital map record.
  • And all important information see .
Step-6: Download/Print Bhu Naksha ROR
  • your land can be seen in it and download or PDF save .
Bhu Naksha download Odisha

अपना खाता खसरा नंबर-Bhu Naksha Rajasthan [ E Dharti ] चेक करे?

  • आधिकारिक पोर्टल खोलें [ bhunaksha.raj.nic.in ]
    अपने फोन या कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउजर खोलकर शुरुआत करें। –
  • इसके बाद bhunaksha.raj.nic.in टाइप कर राजस्थान लैंड मैप [ भूलेख राजस्थान ] का ऑफिशियल पोर्टल सर्च करें। या यहां दिए गए लिंक से क्लीक करे और सीधे आधिकारिक पोर्टल पर जाएं। BhuNaksha
  • जिला, तहसील, गांव का चायन करे
Bhu Naksha डाउनलोड कैसे करे
Bhu Naksha डाउनलोड कैसे करे
  • खसरा संख्या खोजे
राजस्थान खसरा संख्या कैसे खोजे
  • प्लॉट की जानकारी चेक करें
राजस्थान खसरा संख्या / नक़ल कैसे खोजे
  • Nakal के विकल्प चुनें
  • रिपोर्ट पीडीएफ देखें
  • Bhu naksha चेक करें
  • Bhu Naksha Map डाउनलोड करें

Tamil Nadu Bhulekh All Districts List

Bhunaksha tamilnadu किन किन जिलों पर उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट दी गयी है आप नीचे चेक कर सकते है। इन सभी जिलों के निवासी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे।

  • सबसे पहले collabland-tn.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें
  • फिर अपना District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करें
  • इसके पश्चात मैप में Survey Number Select करें
  • बाद में Map Report Option को सेलेक्ट करें
  • अब आपको Bhunaksha Plot Report Check कर लेना है
  • अब आपको Bhu Naksha Download or Print करें के विकल्प में क्लिक कर लेना है
  • इस तरह से Bhu Naksha Tamil Nadu check कर पाएंगे इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी निचे बता रखी है |

How to Check Bhu Naksha Tamil Nadu 2023 Online?

Bhu Naksha Tamil Nadu: चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हमने स्टेप बाय स्टेप बता रखा है

1-सबसे पहले collabland-tn.gov.in पोर्टल को Open करें?
  • सबसे पहले tamilnadu revenue department की official वेबसाइट collabland-tn.gov.in को ओपन करना है।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक वेबसाइट पर जा पाएंगे – यहाँ क्लिक करें
2-अपना District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करें
  • सबसे अपना district सेलेक्ट करें। इसके बाद taluk और village Select करे ।
  • फिर अपने जमीन का survey number सेलेक्ट करें।
Tamil Nadu Bhulekh
3-मैप में Survey Number Select करें
  • District, Taluk, Village & Survey No सेलेक्ट करने के पश्चात राइट साइड में bhunaksha map ओपन हो जायेगा। इसमें अलग अलग Survey No दिखाई देगा। उसे select कर ले |
4-Map Report Option को सेलेक्ट करें
  • जैसे ही Map में अपने Jamin का survey number सेलेक्ट करेंगे |
  • तो Left Side में Plot Info दिखाई देगा।
  • भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसके नीचे दिए गए Map Report के Option को Select करें।
5-Bhunaksha Plot Report Check करें
  • Map Report के Option को Select करते ही एक new Page में Plot Report open हो जायेगा।
  • इसमें आप अपने जमीन का भू नक्शा डिटेल्स जैसे – District, Taluk, Village & Survey No के साथ bhu naksha (map) चेक कर पाएंगे।
6-Bhu Naksha Download or Print करें

अब आपको प्रिंट का विकल्प देखने को मिलेगा उसे select करके आप अपना भूलेख नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे दिए गए फोटो अनुसार क्लिक करे –

Madhya Pradesh Bhu Naksha भू नक्शा मध्यप्रदेश

भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें: सरकारी कार्यालय / दफ्तरों एवं जमींन सी जुडी अन्य कामो में लिया जाता है और आज हम एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताएंगे |

एमपी भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे: एमपी भू नक्शा की कॉपी को प्रिंट निकल सकते है अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से । इसके लिए ब्राउज़र मेनू को ओपन करें एवं Print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

इसके बाद Destination ऑप्शन में के save as pdf के Option को Select कीजिये फिर नीचे save बटन के द्वारा Naksha को Download करे |

  • एमपी भूलेख खेत या जमीन का भू नक्शा नकल चेक औरDownload करने के लिए www.landrecords.mp.gov.in वेबसाइट में जाना है।
  • इसके बाद Hom Page पर नक्शा के  विकल्प पर Click करें।
  • फिर अपना गांव और जिला, तहसील करें।
  • फिर जमीन का खसरा क्रमांक Select करके जमा करें के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके जमीन का विवरण और Map Screen पर दिखाई देगा।
  • एमपी भूलेख Download करने के लिए Menu में print Vikalp को Select करके Download कर सकते है।

ऑनलाइन भू नक्शा मध्यप्रदेश 2023 चेक कैसे करें?

अपने जमीन का नक्शा मैप देखने के लिए जमीन का खसरा क्रमांक जरुरी है, क्योंकि इसी Number के द्वारा मैप में नक्शा खोज पाएंगे। बता दे आपकी जानकारी के लिए इसकी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे |

हमारे बातये गए अनुसार और भु नक्शा मध्य प्रदेश Online निकालने की पूरी Process को स्टेप by स्टेप नीचे बताया जा रहा है।

Bhu Naksha MP- भू नक्शा मध्यप्रदेश

सबसे पहले अपने Mobile या Computer में कोई भी Internet Web Broser को खोलना है और एमपी भू नक्शा की वेबसाइट www.landrecords.mp.gov.in में जाना है। या आप यहाँ से भी Direct Website में जा सकते है – mpbhulekh bhunaksha

  • एमपी भूलेख की Official Website ओपन हो जाती है |
  • सबसे ऊपर में आपको नक्शा(अक्स) का विकल्प दिखाई देगा।
  • नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प को Select करना होगा |

अब अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करें अगले स्टेप में Bhu Naksha निकालने के लिए Details Select करना है। यहाँ विवरण को कुछ इस तरह सेलेक्ट करना है –

  • सर्वप्रथम जिला – यहाँ अपना जिले का नाम Select करना है, जिस जिले के निवासी है ।
  • तहसील – को सेलेक्ट करें,।
  • गांव – आप जिस गांव का Naksha Check करना चाहते है उस Village का नाम सेलेक्ट करे।
  • जमीन का खसरा संख्या भरकर जमा करें और अगले Step में Village का नक्शा Schreen पर खुल जायेगा।
  • इसमें अपने खेत या जमीन का Naksha Check करने के लिए दिए गए Box में खसरा संख्या भरें |
  • फिर उसके नीचे जमा करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद New Page Open होगा |
  • उस जमीन का क्षेत्रफल एवं धारक भूमि का विवरण दिखाई देगा।
  • इसके साथ ही राइट साइड गांव के नक्शा में आपके जमीन का नक्शा मार्क रहेगा।
  • यहाँ दिए गए विवरण को Check करके Conform कर लें कि ये आपकी ही जमीन है।

MP bhulekh: मध्य प्रदेश किश्तबंदी नक्शा कैसे देखे ?

  • सबसे पहले एमपी भू नक्शा [ MP Bhulekh ] की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे District ,तहसील, Village आदि का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद आपको दिए हुए स्थान पर अपने Plot Number या जमीन नंबर को भरना होगा
  • इसके बाद “Submit” Butten को Click करना होगा ।
  • फिर अपने Plot Number को डालने के बाद आप अपनी Computer Schreen पर “खसरा नंबर, खाता या जमीन धारक का नाम, भूमि का प्रकार, भूमि का क्षेत्रफल” आदि सभी जानकारी देख सकते हैं।
  • आप “खसरा, किश्तबन्दी,की मदद से भू-नक्शा” को Download और Print Out भी निकाल सकते है।

भू नक्शा मध्यप्रदेश – ग्राम नक्शा देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम भू लेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • Home Page पर आपको पब्लिक यूजर के Option पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्राम नक्शा के Option पर Click करना होगा।
  • अब आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा |
  • जिसमें आपको अपनी Email ID तथा Password Enter करना होगा।
  • अब आपको Login Butten पर Click करना होगा।
  • अब आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा।
  • ग्राम नक्शा आपकीComputer Schreen पर होगा।

Delhi Bhulekh 2023: खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक & डाउनलोड कैसे करें

भूलेख दिल्ली ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया

भूलेख दिल्ली ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करनेके लिए हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करे और ऑनलाइन खतौनी निकालने की जानकारी प्राप्त करे –

Step 1-ROR Reports Delhi
  • भूलेख नक्शा दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट (www.dlrc.delhigovt.nic.in ) को ओपन करे |
  • आब आप होम पेज में आ जाते है |
  • ROR Reports पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं।
स्टेप2:- अपने जिले का चयन करें
  • आप सूची में अपने जिले का नाम देखें
  • उसके पश्चात अपने गांव का नाम देखने के बाद View Records वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप3:- खाता, खसरा या नाम का चयन करें।
  • Village, Khata के option का चयन करे |
  • अब Land Record को ढूंढने के लिए सर्च कर ले |
    • By Khata Number
    • By Khasra Number
    • By Name
  • अब आप इन तीनो तरीके से भूलेख नक्शा देख पाएंगे जो भी सुविधा जनक लगे उसे आप select करे |
स्टेप4:- खाता नंबर का चयन करें।
  • अब आपको खाता नंबर का सेलेक्ट करके भूलेख नक्शा देखने के लिए बता रहे है |
  • खाता नंबर का विवरण भरे View Khata Details बटन पर क्लिक कर रिपोर्ट देख पायेंगे |
5:-भूलेख विवरण देखें।
  • view khata details बटन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने दिल्ली भूलेख का विवरण खुल जाएगा |
  • जिसे आप फ्रिंट एवं पीडीऍफ़ डाउनलोड भी कर सकेंगे |

दिल्ली के जिलों की लिस्टऑनलाइन देख सकेंगे

नई दिल्लीNew Delhi
उत्तरी दिल्लीNorth Delhi
उत्तरी पश्चिमी दिल्लीNorth West Delhi
पश्चिमी दिल्लीWest Delhi
दक्षिणी पश्चिमी दिल्लीSouth West Delhi
दक्षिणी दिल्लीSouth Delhi
दक्षिणी पूर्वी दिल्लीSouth East Delhi
सेंट्रल दिल्लीCentral Delhi
उत्तर पूर्वी दिल्लीNorth East Delhi
शाहदराShahdara
पूर्वी दिल्लीEast Delhi

महाभूलेख सातबारा कैसे देखें?

महाभूलेख सातबारा देखने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • महाभूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आप राज्य के नाम के आधार पर भी खोज सकते हैं।
  • साईट पर, “नागरिक सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, “महाभूलेख” का विकल्प देखें और उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको स्थानीय विवरण जैसे जिला, तहसील और गांव का नाम भरना होगा।
  • सभी जानकारिया भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
  • अब आपके सामने महाभुलेख सतबारा नक्शा ऑनलाइन देख सकते है |

महसूल एवं विभाग जिला और तालुका का चयन

  • अब आपके सामने 6 महसूल विभाग दिख रहे हैं.
आधिकारिक विभागमहाभूलेख ऑफिसियल वेबसाइट [
digital 7/12
]
अमरावती अकोला, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Amravati/Home.aspx
औरंगाबाद जलना, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Aurangabad/Home.aspx
कोंकण पालघर, थाने, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, मुंबई सभुरबन, मुंबई सिटी ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Konkan/Home.aspx
नागपुर भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर, गोंदिया ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Nagpur/Home.aspx
नाशिक जलगावं, धुले, नंदुरबार ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Nashik/Home.aspx
पुणे सातारा, सोलापुर, संगला, कोल्हापुर ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh.mahabhumi.gov.in/Pune/Home.aspx

7/12 mahabhulekh डाउनलोड कैसे करे

  • इसके बाद आपको आप 7/12 (सातबारा – Satbara ) 8अ और मालमत्ता पत्रक में से किसी एक का चुनाव करे |
  • अब आपको अपना जिला / अपना तालुका और गांव का चयन करना होगा |
  • अब आपको अपनी जमीन का सर्वे नंबर / गट नंबर या आपके नाम में का कोई भी एक शब्द यहां पर लिखना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेना होगा |
  • अब आपको सिर्फ 7 / 12 पहा Tab पर Click करना है |
  • अब आपको वेरीफिकेशन के लिए कैप्चा इंटर करना होगा |
  • आप की जमीन का Mahabhulekh सातबारा मालमत्ता पत्रक या 8अ इनमें से कोई एक आपके सामने है, तो इस प्रकार से सतबारा 7/12 मालमत्ता की पत्रक में देख सकेंगे |
 bhulekh mahabhumi gov in
bhulekh mahabhumi gov in

महाभूलेख एप डाउनलोड कैसे करे

नागरिको के लिए सभी तरह की भूमि से सम्बंधित जानकारी महा भूमि अभिलेख पोर्टल [ Mahabhumi ] में उपलब्ध करा दी है | जिसे लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से कही से भी बैठ के अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल द्वारा देख सकते है |

महाराष्ट्र सरकार ने मोबाइल ऐप [ Mobile App ]भी लांच किया है, जिसके बारे में बताएँगे डाउनलोड और install के बारे में और जिसके तहत राज्य के नागरिक अपना भूमि का विवरण देख पाएंगे। ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है-

  1. आवेदक को सबसे पहले ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर [ Google Play Store ] में जाएं।
  2. अब आप Search Option में जाकर महाभूलेख महाराष्ट्र लैंड रिकार्ड्स 7/12 को टाइप करें।
  3. जैसे ही आप सर्च करेंगे मोबाइल एप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  4. फिर इसके बाद आपको इसे INSTALL कर लेना है |
Bhulekh Naksha

अब आप का ऐप SUCCESSFULLY डाउनलोड हो जायेगा, जिसके बाद आप भूमि से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

Learn More Topics In Bhu Naksha

You cannot copy content of this page