भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Bulandshahr

bhulekh khatauni up bulandshahar, खसरा खतौनी बुलंदशहर, तहसील चुनें बुलंदशहर, भूलेख बुलंदशहर

नमस्कार मित्रों यदि आप भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Bulandshahr 2024 का भू नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा खुशखबरी निकल कर आई है आप अब घर बैठे खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे अधिकांश बुलंदशहर के लोगों को कई सारी समस्या का सामना करना पड़ता था जिससे कि समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था और सही से काम नहीं होता था इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा नया पोस्टर जारी कर दिया गया है जिससे आप भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर की सभी जानकारियां जमीन से संबंधित ले सकते हैं।

भूलेख नक्शा क्या है

मित्रों भूलेख नक्शा एक दस्तावेज है जो कि जमीन के मालिक का पता बताता है जिससे पता चलता है कि हमारी जमीन कितनी और कहां पर है जमीन धारक का नाम एवं पता एवं जमीन का विवरण पूरी जानकारी दी होती है और यह हमारे लिए बहुत ही आवश्यक दस्तावेज होता है।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर कैसे देखें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (upbhulekh.gov.in) पर जाएं
  • अधिकारी वेबसाइट पर क्लिक करते ही अब आप होम पेज पर आ जाएंगे।
  • होम पेज में दिख रहे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • उस लिस्ट पर आपको अपना जिला बुलंदशहर सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप खसरा या गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प दिखाई देगा।
  • आप यदि खसरा नंबर से खोजना चाहते हैं तो आप खसरा नंबर दर्ज करें और यदि गाटा संख्या से देखना चाहते हैं तो गाटा संख्या दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना।
  • क्लिक करते ही अब आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके समक्ष भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Bulandshahar कसारा विवरण दिखाई देगा।
  • विवरण में खातेदार का नाम खसरा संख्या क्षेत्रफल और जमीन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी और जमीन मालिक के पास कितनी जमीन है वह भी विवरण देखने को मिल जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप साधारण से निम्नलिखित चरणों को पालन करके आप आसानी से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर का नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं जिससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी और सही समय पर आप अपना खाता भी देख सकेंगे इसे आप प्रिंट आउट कर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बुलंदशहर में तहसील कितनी है?

बुलंदशहर में तहसील 6 हैं आप यदि ऑनलाइन देखने में असमर्थ है या देख नहीं सकते हैं तो आप अपने नजदीकी तहसीलों पर जाकर बुलंदशहर भूलेख नक्शा एवं जमीन का विवरण जान सकते हैं आपको सभी 6 तहसीलों के नाम दे रहे हैं और वह कहां हैं आप यहां देख सकते हैं आपके नजदीकी जो भी तहसील हो आप वहां जाकर जमीन का विवरण जान ले

  • siyana
  • Bulandshahar
  • Sadar
  • Sikandarbad
  • debai
  • shikarpur

उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा कैसे देखे

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनायें

FAQs: भूलेख खतौनी

बुलंदशहर भूलेख खतौनी कैसे देखे?

भूलेख खतौनी देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां पर अपना जिला चुने जिला सुनने के पश्चात तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें और अपना खसरा नंबर या गाटा संख्या नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और आपके समक्ष भूलेख खतौनी नकल की संबंधित पूरी जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश बुलंदशहर चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

खसरा खतौनी भूलेख नक्शा बुलंदशहर की आधिकारिक वेबसाइट ये upbhulekh.gov.in है।

बुलंदशहर भूलेख खसरा खतौनी नकल डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात अपना जिला चुने और तहसील और ग्राम चुने और अपना खसरा नंबर या गाटा संख्या नंबर दर्ज करें और सबमिट कर दें आपके समक्ष रिजल्ट देखने को मिल जाएगा उसे आप प्रिंट आउट बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Leave a Comment