बबेरू, बाँदा, उत्तर प्रदेश भूलेख जानकारी (Uttar Pradesh Bhulekh) भुलेख (रियल टाइम खतौनी)

यूपी भूलेख ऑनलाइन | उत्तर प्रदेश भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल | Uttar Pradesh Bhulekh Nakal | भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश 2023 | भूलेख उत्तर प्रदेश | Bhu Naksha UP | भूलेख यू पी खसरा खतौनी

आज के इस आर्टिकल पर बबेरू भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे साथ ही साथ जमीन से संबंधित तमाम जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे आप आर्टिकल को अंत तक पढ़े और बबेरू भूलेख नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देखने की प्रक्रिया को समझए और आप इसी प्रक्रिया को फॉलो करके उत्तर प्रदेश के किसी भी राज्य के निवासी हो आप देख सकेंगे।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी 2023 @ upbhulekh.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन से जुड़े सभी जानकारी और दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की है | इस पोर्टल की मदद से उत्तर प्रदेश वासी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे ही जमींन की किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है | अब आपको तहसील या पटवारियों की चक्कर लगाना नहीं पड़ेगी ।

Uttar Pradesh Bhulekh (Overview)

योजना का नामBhulekh up Land Records, Khasra Khatauni
किसके द्वारा लॉन्च हुई:उत्तर प्रदेश राज्य सरकार 
अपडेट 2023
योजना का उद्देश्य: भूमि संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना 
आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/
https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
https://esathi.up.gov.in/

ये भी पढ़े

bhulekh naksha कैसे देखे

गांव का नक्शा कैसे देखे

जमींन का नक्शा कैसे देखे

UP Bhulekh: खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे । यूपी भूलेख बबेरू @upbhulekh.gov.in

  • आपको भूलेख वेब पोर्टल पर जाना होगा ।
  • अब होम पेज पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • आप राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानना है तो उस पर क्लिक कर सकते हैं यह गाड़ी नंबर से यह खसरा खतौनी से आप जिस प्रक्रिया से देखना चाहते हैं उस प्रक्रिया से देख सकते हैं
  • आप रियल टाइम खतौनी पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही अब आपको सभी जिलों के नाम यहां दिखाई देंगे।
  • यहां अपना जिला का चयन कर लेना है।
  • मैंने अपना जिला बांदा सिलेक्ट किया अब आपको अपनी तहसील सिलेक्ट कर लेनी।
  • मैं अपनी तहसील बबेरू सेलेक्ट कर लेता हूं।
  • अब आपको अपना गांव का नाम सुनना है यहां बहुत सारे गांव के नामों की लिस्ट दी गई है अपना गांव का नाम चुने।
  • मैं अमेठी खादर को चुनता हूं आपका जो गांव हो उसको सेलेक्ट करें।
  • अब आपको खसरा गाटा संख्या भरना होगा।
  • खसरा गाटा नंबर भरने के बाद उदाहरण बटन पर क्लिक कर देना है।
upbhulekh
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर या मोबाइल स्क्रीन पर भूमि से संबंधित सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी
  • अब आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर हमने जाना भूलेख नक्शा बांदा और बबेरू की लिस्ट कैसे देखें हमने विस्तारपूर्वक से बताया है आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा किसी भी जिला का देख सकते हैं धन्यवाद

FAQs: up bhulekh

up bhulekh naksha कैसे देखे?

यूपी भुलेख नक्शा देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल बता रखी देखे भूलेख नक्शा |

बेरू, बाँदा, उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट ये http://upbhulekh.gov.in/ है |

Leave a Comment