सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं 

ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ: उत्तर प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाये ऑनलाइन | Bhumi patta aavedan application form download | आबादी भूमि का पट्टा जारी फॉर्म डाउनलोड | जमीन पट्टा बनाने का फॉर्म डाउनलोड | आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र पीडीएफ डाउनलोड

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे भूमि पट्टा आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें, और इस योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में आने वाले लोगों की जमीन या मकान उनके सरकार द्वारा पट्टा प्रदान किया जाता है और यह ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा की स्वीकृति हेतु फॉर्म भरा जाता है तो आपको यह फॉर्म कैसे भरना है और मकान पट्टा यह जमीन पट्टा आपको कैसे मिलेगा इसके बारे में विस्तार पूर्वक से जानेंगे-

ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड पीडीएफ

जमीन पट्टा या भूमि पट्टा मकान पट्टा फॉर्म भारत सरकार द्वारा आबादी के हिसाब से एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरा कर आप पट्टा पा सकते हैं, पट्टी के लिए सरकार द्वारा स्वीकृति पाने के लिए ग्राम पंचायत हेतु द्वारा फॉर्म भर कर जमा करवाना होता है | जिसके कुछ दिनों बाद स्वीकृति मिलने के बाद आपको पट्टा प्राप्त कर दिया जाता है। हम कार्यालय पर जाकर आवेदन फॉर्म भरकर ओरिजिनल पट्टा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें हमारा स्वयं का होगा हमें सरकार द्वारा आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जमीन पट्टा प्रदान किया जाएगा इसकी आपको वैद्य रसीद आपको प्राप्त हो जाएगी।

ये भी जाने:

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनाये

मध्यप्रदेश जमींन का पट्टा कैसे बनाये

खेत का नक्शा कैसे देखा जाता है

वसीयत क्या होती है और कैसे लिखी जाती है

69 A धारा क्या है?

69-ए धारा के तहत राजा-महाराजाओं की जमीन पड़ी है या लोग निवास करते है और सरकारी जमीन पर बानी कालोनिया या पट्टे के तौर पर जमींन का पट्टा दिया जाता है। या कोई भी ऐसी भूमि जहां आबादी बस गई है। भूमि का स्वरूप स्पष्ट नहीं है, तात्पर्य जमींन किसी के नाम नहीं है, तो सरकार द्वारा पट्टे देने का निर्णय लिया जाता है | प्रदेश भर में कई लाख लोगों को पट्टे धारा 69-ए के तहत दिया जा चूका है इससे हमें ज्ञात होता है की हमें जो भी पट्टे मिलते है वह धारा 69-ए के तहत दिए जाते है |

भूमि पट्टा फॉर्म डाउनलोड

सरकार द्वारा आबादी क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय एवं अन्य जनजातीय लोगों को पट्टा वितरण हेतु योजना का प्रारंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय पर जाकर ओरिजिनल फॉर्म लेकर भूमि पट्टा फॉर्म भरकर जमा कर देना है जिसके कुछ समय बाद आपको पट्टे हेतु स्वीकृति की पुष्टि आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय पर मिल जाएगी।

भूमि पट्टा हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड परिचय या पहचान पत्र
  • जमाबंदी भूमि प्रमाण पत्र
  • तहसील प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड आदि |

जमीन पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म pdf download

FAQs: ग्राम पंचायत पट्टा फॉर्म डाउनलोड (प्रश्नोत्तर)

ग्राम पंचायत पट्टा पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड कैसे करे

जमींन पट्टा पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए हमने ऊपर आर्टिकल प्रदन की है |

जमींन का पट्टा क्या होता है?

आपको बता दे पट्टा अलग-अलग प्रकार के होते है। जैसे आवास स्थल,मत्स्य पालन हेतु तालाब का पट्टा,
गोचर भूमि
 का पट्टा कैसे बनाएं, वृक्षारोपण पट्टा ये सभी जमींन के पट्टा होते है।

धारा 69 a क्या है?

सरकारी जमीन पर बसी कॉलोनियों के लोगों को उनके भूखंड के पट्टे दिए जा सकें उसे हम 69 a धरा कहते है |

1 thought on “सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ”

Leave a Comment