Jharbhoomi Jharkhand | जमीन का म्युटेशन दाखिल ख़ारिज चेक करें, खाता एवं रजिस्टर-II देखें

Jharbhoomi Jharkhand | खाता एवं रजिस्टर-II देखें | Jharbhoomi Jharkhand Online Mutation

Jharbhoomi: दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर मैं बताने वाला हूं Jharbhoomi 2023 के बारे में झारखंड सरकार द्वारा झारभूमि भू लेख नक्शा देखने के बारे में यदि आप झारखंड राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए बहुत ही खुशखबरी निकल कर आई है आप झारखंड भूमि एवं झारभूमि की ऑप्शन वेबसाइट से आप जमीन संबंधित सभी जानकारियां पाएंगे जैसे कि जमीन का खतियान कैसे निकाले और झारभूमि ऑनलाइन लगान पेमेंट कैसे चेक करें jharbhumi Jharkhand land mutation status कैसे चेक करें इन सभी की जानकारी चेक कर सकेंगे।

झारभूमि झारखंड

झारभूमि झारखंड राज्य की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा आप भूमि से संबंधित रिकॉर्ड को डिजिटलाइज करते हुए आप ऑनलाइन देख सकेंगे और झारखंड भूमि रिकॉर्ड देखने की ऑफिशल वेबसाइट jharbhumi jharkhand.gov.in है।

Jharbhumi Jharkhand (Overview)

आर्टिकल का नामझारभूमि झारखंड म्यूटेशन कैसे देखें
विभागझारखंड भूमि विभाग
देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यझारखंड के सभी निवासी
फायदेघर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करवाना
अपडेट2023
ऑफिसियल वेबसाइटjharbhumi.jharkhand.gov.in

झारखण्ड भूलेख नक्शा कैसे देखे

jharbhumi Jharkhand जमीन का खतियान कैसे निकाले 2023

दोस्तों जमीन का खतियान निकालने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि हमने नीचे आर्टिकल पर पूरी प्रक्रिया बताई है उसे देखकर आप झारभूमि झारखंड में ज़मीन का खतियान ऑनलाइन निकाल सकेंगे।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाता है जिसमें से रजिस्टर 2 का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक कर लेना है।
  • अब नए पेज में खतियान का विकल्प दिखाई देगा उसे क्लिक करें।
  • इसके बाद जिला एवं अंचल का नाम सेलेक्ट करें।
  • और हल्का नंबर और मौजा नंबर जो कि आपके जमाबंदी रसीद पर होता है उसे देख कर अपना हल्का नंबर एवं मौजा नंबर डालें।
  • फिर कैप्चा कोड फ्लिप कर देना है और खतियान के विकल्प पर क्लिक कर लेना है इस तरीके से नया पेज ओपन हो जाएगा और जमीन का खतियान आपके स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा इसे आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

झारखण्ड जिलों की लिस्ट ऑनलाइन देखे

गढवासिमडेगा
पलामू राँची
लातेहार खुटी
चतरा पश्चिमी सिंहभूम
हजारीबाग सराइकेला खरसावाँ
कोडरमा पश्चिमी सिंहभूम
गिरीडीह जामताड़ा
रामगढ़देवघर
बोकारोदुमका
धनबाद पाकुड़
गुमला गोड्डा
लोहरदग्गासाहिबगंज

Online lagan Jharkhand – झारभूमि ऑनलाइन लगान पेमेंट कैसे करें?

दोस्तों झारभूमि ऑनलाइन लगान पेमेंट चेक करने के लिए हमने नीचे आर्टिकल पर बताया है वह जानकारी प्राप्त करें और ऑनलाइन लगान झारखंड निकालने की प्रक्रिया को समझ कर घर बैठे भूमि की जानकारी पाएं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है ।
  • जैसे आप आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो अब आप होम पर दिखाई देगा।
  • होम पेज पर ऑनलाइन लगान के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • दिखाए गए फोटो अनुसार
Online lagan Jharkhand
  • ऑनलाइन लगान पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा
  • अब आपको मैं पेज पर दिखाई दे रहा होगा रजिस्टर्ड जो देखें बकाया देखें पिछली भुगतान देखें ऑनलाइन भुगतान देखें यह भुगतान की स्थिति देखें आदि सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको ऑनलाइन भुगतान के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • दिखाए गए फोटो अनुसार।
Online lagan Jharkhand 2023
  • यहां पर जिला का नाम अंचल का नाम मौजा नाम हल्का का नाम आदि विकल्प दिखाई देंगे।
  • अपना जिला का नाम अलक नाम मौजा का नाम आदि सिलेक्ट कर लेना है ।
  • अब नए पेज पर तीन विकल्प दिखाई देंगे खाता नंबर से खोजें रयत नाम से खोजें प्लॉट नंबर से खोजें।
  • खाता नंबर से खोजें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप खाता नंबर डालते ही आपके पूर्वजों का नाम एवं जमीन धारक का नाम आ जाएगा।
  • अब जमीन से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी इसे नीचे स्क्रोल करते हुए देखेंगे तो बकाया धनराशि देखने को मिलेगी।
  • कुल बकाया राशि जो भी दिखाई दे उसे ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन पेमेंट होने के पश्चात अपना प्रिंट आउट निकाल ले ताकि आपको भविष्य में यह भुगतान पर्ची आपको काम देगी।

State Wise: Land Records

1 JAMABANDI
Punjab Land Records
BHULEKH
Uttarakhand
2Jamabandi
Haryana
झारभूमि
Jharkhand
3MP Bhulekh
मध्य प्रदेश
Dharitree
Assam
4BanglarBhumi
বাংলার ভূমি তথ্য
BHOOMI-RTC
Karnataka
5Apna Khata
राजस्थान
UP Bhulekh
भूलेख उत्तर प्रदेश
6Any RoR  
GUJARAT
Bihar bhumi
बिहार
7भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख
Chhattisgarh Land Records
BHULEKH
ODISHA
8MEE BHOOMI
Andhra Pradesh
Bhulekh Mahabhumi
महाभूलेख महाराष्ट्र
9Patta Chitta
Tamil Nadu
DHARANI – Telangana
10eRekha
E Rekha Kerala

Jharbhoomi

FAQs: Jharbhoomi Jharkhand Online Mutation

झारखंड में जमीन के रिकॉर्ड्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं?

जी हा – जमींन का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है |

Jharbhoomi Jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Jharbhoomi Jharkhand आधिकारिक वेबसाइट https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ है |

Leave a Comment