मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं (फ्री में) Jamin Ka Patta

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाये ऑनलाइन | पट्टे के लिए आवेदन | Bhu Naksha | Sarkari Jameen Ka Patta

दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर मैं बताने वाला हूं मध्य प्रदेश सभी जिलों के लिए Sarkari Patta जानकारी बताने वाला हूं जैसे कि आपको पता ही होगा कि मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं यह आर्टिकल बहुत देखा होगा । क्योंकि यह बहुत चर्चित आर्टिकल है। फिर भी हमारे मध्य प्रदेश के अधिकांश लोग जमीन का पट्टा कैसे बनवाते हैं इसकी जानकारी नहीं है और जिसके कारण वह है सुविधा नहीं ले पा रहे हैं इसी की विस्तारपूर्वक से जानकारी इस आर्टिकल पर बताने वाले हैं-

जमीन का पट्टा कैसे बनवाते हैं?

जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तथा राजस्व विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे|

MP Bhulekh Naksha नक्शा कैसे देखे

मध्य प्रदेश जमीन का पट्टा पात्रता क्या है?

  • सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आवेदक भूमिहीन तथा बेघर होना चाहिए।
  • आवेदक राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक उस जगह पर लगभग 15 साल से अधिक निवास कर चुका हो।
  • कई राज्यों में विकलांगों को ज्यादातर पट्टा आवंटित किए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के जिलों की लिस्ट देखें?

आगर मालवा – AgarMalwa27खरगौन – Khargone
2अलीराजपुर – Alirajpur28मंडला – Mandla
3अनूपपुर – Anuppur29मंदसौर – Mandsaur
4अशोकनगर – Ashok Nagar30मुरैना – Morena
5बालाघाट – Balaghat31नरसिंहपुर – Narsinghpur
6बड़वानी – Barwani32नीमच – Neemuch
7बैतूल – Betul33निवाड़ी – Niwari
8भिण्‍ड – Bhind34पन्ना – Panna
9भोपाल – Bhopal35रायसेन – Raisen
10बुरहानपुर – Burhanpur36राजगढ़ – Rajgarh
11छतरपुर – Chhatarpur37रतलाम – Ratlam
12छिंदवाड़ा – Chhindwara38रीवा – Rewa
13दमोह – Damoh39सागर – Sagar
14दतिया – Datia40सतना – Satna
15देवास – Dewas41सीहोर – Sehore
16धार – Dhar42सिवनी – Seoni
17डिंडौरी – Dindori43शहडोल – Shahdol
18गुना – Guna44शाजापुर – Shajapur
19ग्वालियर – Gwalior45श्योपुर – Sheopur
20हरदा – Harda46शिवपुरी – Shivpuri
21होशंगाबाद – Hoshangabad47सीधी – Sidhi
22इंदौर – Indore48सिंगरौली –  Singrouli
23जबलपुर – Jabalpur49टीकमगढ़ – Tikamgarh
24झाबुआ – Jhabua50उज्जैन – Ujjain
25कटनी – Katni51उमरिया – Umaria
26खण्‍डवा – Khandwa52विदिशा – Vidisha

सरकारी जमीन की रजिस्ट्री

MP Sarkari Jamin Ka Rate Kya hai

मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं?

मध्य प्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आपको हमारे बताए गए इसके को करो कर बहुत ही आसानी से आप किसी भी सरकारी जमीन का अथवा मकान का पट्टा बना सकें क्या है पूरा प्रोसेस जानते हैं-

Step1: RCMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

  • सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट (http://rcms.mp.gov.in/) पर जाएं |
  • जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने Home Page देखने को मिलेगा जिसमें आपको आवेदन बटन पर टच करेंगे तो आप को आवासीय पट्टे का विकल्प दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक कर लेना है।
mp bhulekh
  • जैसे ही आप आवासीय पट्टे के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें से आपको भूमि से जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी किसी की जिला सबडिवीजन तहसील पटवारी हल्का ग्राम और कोर्ट आदि।
mp bhulekh kaise dekhe
mp bhulekh kaise dekhe
  • भूमि का विवरण जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो उसमें आवेदक का नाम पिता का नाम फोन नंबर जाति वर्ग सामाजिक मकान का प्रकार खसरा क्रमांक आदि का विवरण भरना होगा ।
  • अब आपको मकान अथवा जमीन का पट्टा बनवाने हेतु दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिसे की पंचायत प्रमाण पत्र स्थल का फोटो नजरिया नक्शा दिखाए गए फोटो अनुसार।
मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं
मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं
  • सभी दस्तावेज अपडेट होने के बाद में घोषणा पत्र का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको सेव बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • देसी एप्स अपने बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको एप्लीकेशन नंबर (Application Number) मिल जाएगा और आपके मोबाइल मैं Confarmation का Massage मिल जाएगा।
  • और आपकी जानकारी के हिसाब से बता दो ओके करने के बाद में आपको पार्टी मिलेगी जिसमें से विवरण लिखा रहेगा जमीन का मूल दस्तावेज के साथ राजस्व न्यायालय में उपस्थित होना और यह पार्टी जमीन से संबंधित दस्तावेज राजस्व विभाग के न्यायालय पर उपस्थित करना होगा वहां पर वेरिफिकेशन (Verification) होने के बाद में आपको जमीन का पट्टा प्रदान कर दिया जाएगा इस तरह से आप मध्य प्रदेश के किसी भी जिले किसी भी गांव के निवासी हैं, ऑनलाइन पट्टा इस प्रकार से आप बना सकते हैं।

FAQs Jameen Ka Patta

प्रश्न: जमीन का पट्टा बनाने के लिए कौन कौन सा दस्तावेज लगेंगे

उत्तर: मकान का पट्टा बनाने के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेज लगेंगे जैसे कि
पंचायत प्रमाण पत्र
स्थल का फोटो
नजरीय नक्शा

प्रश्न: जमीन का पट्टा के पात्र कौन है?

उत्तर: जमीन की पात्रता उन्हीं को मिलेगी जो मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और वह 15 वर्ष से अधिक निवास कर रहे हैं।

प्रश्न: मध्यप्रदेश में सरकारी जमीन मकान का पट्टा कैसे बनवाएं सरल तरीका
उत्तर:

सर्वप्रथम RCMS MP की वेबसाइट को Open करें |
फिर आवासीय पट्टे के विकल्प को select करें |
इसके पश्चात भूमि का विवरण आदि भरें |
फिर आवेदकों और सीमाओ का विवरण तथा जानकारी भरें साथ ही साथ दस्तावेज Upload करें |
और पट्टा हेतु आवेदन सबमिट करें और आवेदन की पावती डाउनलोड कर ले साथ रखे फिर सभी दस्तावेजों को लेकर कार्यालय में जाये |

प्रश्न: मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले?

उत्तर: आप MP Bhulekh के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। और सबसे पहले भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक एवं गांव सेलेक्ट करके नक्शा की फोटो डाउनलोड कर सकेंगे।

1/1

Leave a Comment