ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें MP | प्लाट की रजिस्ट्री कैसे देखे | जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश | मप रजिस्ट्री ऑनलाइन | ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें | Zameen Ki Registry Kaise Dekhe Online Check
दोस्तों आज के इस article में जानेगे Zameen Ki Registry Kaise Dekhe Online Check कैसे करे और प्लाट की रजिस्ट्री कैसे देखे ऑनलाइन घर बैठे और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जमीन की रजिस्ट्री (Jamin Ki Registry) कैसे करे ऑनलाइन या ऑफलाइन पूरी जानकारी हिंदी में –
जमीन की रजिस्ट्री
जैसे कि आपको पता ही होगा कि जमीन की रजिस्ट्री क्या होती है और जमीन रजिस्ट्री करवाना की अनिवार्य होता है क्योंकि जमीन लेते समय पहले किसी और के नाम पर होती है तो हम एक स्वयं के नाम पर करवाने के लिए रजिस्ट्री करवाना होता है जिसके लिए सरकारी कार्यालय पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री करवानी होती है |
और रजिस्ट्री में खर्च आने वाला चार्ज अलग अलग होता है जो कि हमने पिछले आर्टिकल पर बता रखा है रजिस्ट्री से हमें ज्ञात होता है कि हमारे नाम पर कितनी जमीन है और इसे हम दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं किसी भी सरकारी काम पर लिया जाता है। जमीन की रजिस्ट्री से हमें पता चलता है हमारा हक नामा और ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे आर्टिकल को पढ़ें-
जमीन की रजिस्ट्री online check कैसे करें?
दोस्तों Jamin, plot या घर मकान किसके नाम पर registry हुआ है या नहीं कैसे पता करें? इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानते है | Zameen की registry देखने के लिए आज सभी राज्यों ने भूलेख land record का ऑफिसियल वेबसाइट उपलब्ध कराया है। जहाँ से आप किसी भी jamin ki registry चेक कर पाएंगे | आपको बता दू सभी राज्यों के बारे में चेक कर सकते हो example के हिसाब से छत्तीसगढ़ जमीन की रजिस्ट्री दिखाएंगे –
- सबसे पहले bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
- अधिकारी वेबसाइट क्लिक करते ही आप होम पेज पर आ जाते हैं।
- होम पेज पर आपको अपना तहसील जिला आदि सिलेक्ट कर लेना है।
- दिखाए गए फोटो अनुसार
- जैसे ही सभी जानकारियां भरकर सिलेक्ट करेंगे तो Registry Details देखने को मिलेगा।
- खसरा नंबर के Option पर क्लिक कर लेते हैं।
- खसरा नंबर क्लिक करने के बाद Registry Details क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- जैसी आप Khasra Number सिलेक्ट करेंगे वैसे ही आप की जानकारी एवं Registry Details स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अब यहां पर देख पाएंगे पिता का नाम एवं रजिस्टर धारक का नाम खाता संख्या एवं जमीन से जुड़ी जानकारी।
- खसरा रिपोर्ट के साथ ही जमीन खतौनी का रिकॉर्ड देखने को मिल जाएगी इसके लिए लेफ्ट साइड में b1 Registry Details के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और आप इस तरीके से छत्तीसगढ़ में किसी भी जिले के जमीन की रजिस्ट्री डिटेल किसी का भी चेक कर सकती है ऑनलाइन माध्यम से।
उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रजिस्ट्री कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले यूपी की आधिकारिक वेबसाइट में जाये |
- सीधे वेबसाइट पर क्लिक करे – upbhulekh.gov.in
- वेबसाइट ओपन होने के पश्चात जनपद, तहसील और ग्राम Select करे |
- इसके बाद खसरा/गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा Registry details चेक कर पाएंगे।
- इस प्रक्रिया को फॉलो करके रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर पाएंगे |
जमीन की रजिस्ट्री online check राजस्थान
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे ।
- या सीधे लिक से जा सकते है – apnakhata.raj.nic.in
- इसके बाद अपना जिला और तहसील चुने।
- फिर ग्राम का नाम search करके खाता, खसरा या नाम से Registry Details चेक कर सकते है।
- इस तरह से रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक कर सकेंगे |
Bihar Zameen Ki Registry Kaise Dekhe?
- बिहार की रजिस्ट्री देखने के लिए बिहार की आधिकारिक वेबसाइट को क्लिक करे |
- और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करे |
- इसके बाद अपना जिला, अनुमंडल ( ब्लॉक) और अंचल (मौजा) सेलेक्ट कीजिये।
- फिर खाता नंबर, खसरा या नाम के अनुसार registry डिटेल पता कर सकते है।
मध्यप्रदेश रजिस्ट्री जमीन ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
- सबसे पहले landrecords.mp.gov.in क्लिक करे
- अब आ होम पेज पर आ जाते है |
- अब होम पेज में दिख रहे अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट कीजिये।
- इसके बाद खसरा, नक्शा, खतौनी या नाम के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते है।
झारखंड प्लाट रजिस्ट्री ऑनलाइन चेक
- सर्वप्रथम land records jharkhand की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे
- दिए गए लिंक में क्लिक करे – jharbhoomi.nic.in
- फिर अपना जिला, अंचल, हल्का और मौजा सेलेक्ट कीजिये।
- इसे बाद खाता, खसरा नंबर या नाम के अनुसार jamin ki registry पता कर सकते है।
FAQs: ऑनलाइन रजिस्ट्री चेक करे
सरकारी रेट काम ज्यादा जमींन के अनुसार होते रहते है सरकारी रेट के लिए अपने वकील से सलाह ले |
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी मध्यप्रदेश देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर बता राखी है देखे और अपनी जमींन की रजिस्ट्री देखे |
एमपी में स्टांप ड्यूटी सभी संपत्ति खरीदारों के लिए 7.5% है।
आपको पहचान पत्र, खाता प्रमाण पत्र, नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, पावर ऑफ अटॉर्नी, अलॉटमेंट लेटर, प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी रसीदें |
3% मध्य प्रदेश में रजिस्ट्री शुल्क है |