नाम से जमीन देखें – खसरा खोजें घर बैठे ऑनलाइन | Khasra Khetauni

खसरा नंबर से जमीन देखें | अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें | ऑनलाइन जमीन का नक्शा | खेत का नक्शा | खसरा खोजें | खेत का नक्शा छत्तीसगढ़ | all state check online

नाम से जमीन देखें: दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जाने के मोबाइल से खसरा खतौनी कैसे निकाले और खसरा खतौनी 1 मिनट में आप कैसे चेक कर पाएंगे आप अपने घर खेतिया प्रॉपर्टी या कोई जमीन का खसरा खतौनी निकालना चाहते हैं या फिर किसी मकान जमीन को खरीद रहे हैं तो उस जमीन का खसरा खतौनी देखना चाहते हैं या जमीन मालिक का नाम जानना चाहते हैं। आज की इस आर्टिकल पर मैं बताऊंगा मोबाइल से Khasra Khetauni कैसे निकाले घर बैठे फ्री में आपको किसी को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है खसरा खतौनी आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खसरा खतौनी नंबर निकाल पाएंगे।

खसरा क्या है?

Khasra Khetauni खसरा एक वह संख्या है जो भूमि मालिक को भूमि के लिए संख्या प्रदान की जाती है जिससे हम भविष्य में वह नंबर ऑनलाइन इंटरनेट पर डाल कर चेक कर सकते हैं।

खतौनी क्या है?

खतौनी एक राजस्व संबंधी भू अभिलेख है, भूमियों की जानकारी प्राप्त होती है |

अपने नाम से जमीन कैसे देखें ऑनलाइन

खसरा कैसे खोजें ऑनलाइन?

  • सबसे पहले भुइयां वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद सर्च बॉक्स में bhuiyan.cg.nic.in टाइप करके एंटर करें। 
Bhuiyan Land Records
Bhuiyan Land Records
  • खसरा खोजने के लिए मेनू में भूमि सम्बंधित जानकारी विकल्प को चुनें।
  • फिर नीचे खसरा विवरण ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अपना जिला का नाम चुनें। इसके बाद अपने तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम चुनें।
  • खसरा वार और नाम वार का विकल्प दिखाई देगा।
  • फिर सर्च बॉक्स में अपना लिखकर खोजें बटन को चुनें। जैसे ही अपना नाम सर्च करेंगे, नाम चयन करें वाले लिस्ट में आपका नाम आ जायेगा। 
  • फिर खसरा P2 खंड-2 में रिपोर्ट का pdf फाइल डाउनलोड करें विकल्प को चुनें।
  • खसरा रिपोर्ट डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। यहाँ आपके नाम से जितने भी जमीन होगी उसका खसरा विवरण दिखाई देगा

नाम से खसरा खतौनी कैसे निकाले?

क्या आपको खसरा खतौनी नंबर याद नहीं और अपनी या किसी और कि खसरा खतौनी देखना चाहते है तो आप इस तरह देख सकते है?

  • सबसे पहले आपको इस पेज पर आ जाना है और खातेदार के नाम द्वारा खोजे पर क्लिक करना है |
  • जिसकी भी आप खतौनी निकालना चाहते है उसका नाम यहाँ पर लिख दे और खोजे पर क्लिक करे|
  • आपने जो नाम खोजा है उस नाम से जितनी भी खतौनी आपके एरिया में Registred होंगी उन सभी कि लिस्ट व पिता का नाम आ जाता है |
  • आप जिसकी खतौनी देखना चाहते है उस पर क्लिक करे और उध्दरण पर क्लिक करे Captcha फिल करे और खतौनी आपके स्क्रीन पर आ जाती है|

Sarkari Jamin Ka Patta Kaise Banaye

खसरा कैसे खोजें (Districts Name)

C.Nराज्य का नाम
1Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
2Assam (असम)
3Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
4Bihar (बिहार)
5Delhi (दिल्ली)
6Gujarat (गुजरात)
7Goa (गोवा)
8Haryana (हरियाणा)
9Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
10Jharkhand (झारखंड)
11Kerla (केरल)
12Karnataka (कर्नाटक)
13Maharashtra (महाराष्ट्र)
14Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
15Manipur (मणिपुर)
16Meghalaya (मेघालय)
17Mizoram (मिजोरम)
18Nagaland (नागालैंड)
19Odisha (उड़ीसा)
20Punjab (पंजाब)
21Rajasthan (राजस्थान)
22Sikkim (सिक्किम)
23Tamil Nadu (तमिल नाडू)
24Telangana (तेलंगाना)
25Tripura (त्रिपुरा)
26Uttrakhand (उत्तराखंड)
27West Bengal (पश्चिम बंगाल)

दोस्तों आप इन सभी राज्यों में से किसी भी एक राज्य की भी आप निवासी हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपना खसरा नंबर खोज सकते हैं जैसे कि हमने पूरे आर्टिकल पर बता रखा है और किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें कमेंट बॉक्स पर जरूर बताएं धन्यवाद!

FAQs: खसरा नंबर कैसे खोजें?

खसरा नंबर कैसे निकाले?

खसरा निकालने के लिए ऊपर बताए गए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें?

अपना खाता जमाबंदी तथा खसरा खतौनी खोजें ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जिसकी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल पर बता रखी है

नाम से खसरा नंबर कैसे खोजें?

नाम से खसरा नंबर खोजने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाएं >जिला तथा गांव और अपना ब्लॉक चुने >जमीन धारक का नाम चुने> सर्च बटन पर क्लिक कर दें> अपने जमीन का खसरा नंबर देखें तथा डाउनलोड करें

अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

जमीन का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं>जिला तहसील हल्का एवं गांव का नाम चुने>अब अपनी जमीन का खसरा नंबर चुने>बाएं तरफ रिपोर्ट के बाद नकल के ऑप्शन पर सिलेक्ट करें>अब अपनी जमीन का नक्शा देखें|

1/1

Leave a Comment