(Free में) सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं 2023

sarkari jameen ka patta kaise banaye | bhumi patta ki jankari | जमीन का पट्टा क्या है | भूमि पट्टा अधिनियम | सरकारी जमीन का पट्टा | patta kaise banaye

दोस्तों आज की इस पोस्ट पर जानेंगे जमीन का पट्टा, bhumi patta ki jankari, sarkari patta अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं पहले मैं आपको बता दूं भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर गरीब नागरिकों के लिए अनेक तरह की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है ऐसी ही योजना लेकर आई है सरकार इसमें से गरीब लोगों के लिए रहने के लिए एक तरफा आवास मुहैया कराया जा रहा है और दूसरी तरफ लोगों के पास जमीन नहीं है उन्हें पट्टे के रूट पर जमीन भी उपलब्ध कराई जा रही है क्या है पूरी जानकारी जानते हैं-

Jamin Ka Patta जमीन का पट्टा क्या होता है?

जमीन का पट्टा जानने के लिए हमें सबसे पहले समझना होगा कि जमीन के पट्टे दो प्रकार की भूमि के रूप में प्राप्त कर सकते हैं सरकारी भूमि या निश्चित समय से आप उस जमीन पर रह रहे हैं तथा गरीब भूमिहीन लोगों को दिया जाता है पट्टा जमीन के पट्टे दो प्रकार के होते हैं।

  • transferable land [संक्रमयी भूमि]
  • non contaminated land [असंक्रमयी भूमि]

संक्रमयी भूमि: यह भूमि किसी एक व्यक्ति के नाम पर होती है और वह व्यक्ति अपनी जमीन को बेच सकता है तथा अपने परिवार के साथ भवन निर्माण आदि का काम करा सकता है।

असंक्रमयी भूमि: हम इसे सरल भाषा में सरकारी जमीन कहते हैं तथा यह किसी भी व्यक्ति के नाम पर नहीं होती है तथा इसे बेचा नहीं जा सकता और जमीन का पट्टा के लिए शुल्क नहीं लिया जाता लेकिन कहीं और कई राज्यों में पट्टा आवंटित करने के लिए शुल्क राजस्व विभाग द्वारा लिया जाता है। और इस पट्टे का उपयोग खेती में तथा रहन-सहन आदि के लिए दिया जाता है।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऐसे निकाले

जमीन का पट्टा किसे मिलता है?

अपनी जमीन का पट्टा गरीब तथा बेघर लोगों को अक्सर सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं जमीन का पट्टा सरकार अलग-अलग राज्यों को अलग-अलग नियमों अनुसार प्रदन करवाती है जैसे कि कोई विकलांग है, असहाय है, बेरोजगारी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। जमीन का पट्टा उन लोगों को आवंटित किया जाता है तथा कई राज्यों में जमीन का कब्जा कर रखा है कई वर्षों से रह रहा है अथवा खेती कर रहा है तो सरकार द्वारा उसे पट्टा घोषित कर देती है।

ये भी जाने:

मोबाइल फ़ोन से घर की रजिस्ट्री कैसे निकाले

जमीन पट्टा के लिए पात्रता

जमीन का पट्टा पाने के लिए निम्न प्रकार योगिता होने चाहिए जो कि इस प्रकार है-

  • जमीन का पट्टा उसी व्यक्ति को प्राप्त होगा जो राज्य का मूल निवासी होगा।
  • आवेदक आवासीय पट्टा के लिए भूमिहीन होना अनिवार्य है।
  • आवेदक गरीबी रेखा नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
  • आवेदक के पास पहचान पत्र अकाउंट नंबर तथा आधार कार्ड और मूल निवासी होने का निवास प्रमाण पत्र इत्यादि होना चाहिए।

RCMS द्वारा सुविधाएं

विषय सूचि आवेदन करने हेतु चुनेंसमय सीमा
नामान्तरणआवेदन करेंअविवादित नामान्तरण हेतु 30 कार्य दिवस
बँटवाराआवेदन करेंअविवादित बँटवारा हेतु 30 कार्य दिवस
व्यपवर्तनआवेदन करें
भू आवंटनआवेदन करें
धारणाधिकारआवेदन करें
सीमांकनआवेदन करें
राहत हेतुआवेदन करें
आवासीय पट्टे हेतुआवेदन करें
आवासीय पट्टे हेतुआवेदन करें
बी.पी.एल. आवेदनआवेदन करें
अन्य विषय (अपील, अभिलेख दुरुस्ती , सीमांकन, रास्ता विवाद) हेतु आवेदनआवेदन करें

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र

  • सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके माध्यम से आप पूरी जानकारी पा सकेंगे तो सबसे पहले आ जाते हैं अपनी आधिकारिक वेबसाइट ओपन करके है।
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने अलग-अलग सुविधाओं के विकल्प दिखाई देंगे जिस पर आपको menu के बटन में आवासीय पट्टे का विकल्प पर सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको अपनी जमीन का विवरण भरना होगा सबसे पहले अपना जिला का नाम तहसील पटवारी हल्का ग्राम आदि भरें।
  • इसके बाद जमीन की लंबाई चौड़ाई तथा चारों दिशाओं में किस की जमीन है उसका नाम लिखें।
  • अब आपको दस्तावेज में पंचायत प्रमाण पत्र स्थल का फोटो और नजरीय नक्शा आदि अपलोड कर देने होंगे
jamin ka patta documents
jamin ka patta documents
  • सबमिट करने के बाद जमीन पट्टा की पावती प्रिंट कर पाएंगे तथा पावती भी निकाल पाएंगे और उस पति पर आवेदक का नाम आवेदन क्रमांक संख्या सभी जमीन से जुड़ी जानकारी आपको उस आवेदन फॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे तो इस प्रकार से आप सरकारी जमीन का पट्टा बना सकते हैं।
jamin ka patta print download
jamin ka patta print download
FAQs: सरकारी जमीन का पट्टा
प्रश्न: आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ?

उत्तर: सर्वप्रथम rarah.in वेबसाइट में जाये
फिर डाउनलोड मेनू को सेलेक्ट कर पट्टा हेतु एप्लीकेशन फॉर्म को चुनें और पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म को भरें
सभी जरुरी दस्तावेज जमा कर अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करें |

प्रश्न: सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन ?

उत्तर: सबसे पहले जमीन का पट्टा बनाने की वेबसाइट खोलें फिर आवासीय पट्टे विकल्प को Select करे |
फिर भूमि का विवरण भरें और आवेदक एवं सीमाओं का विवरण भरें |
पट्टा के लिए दस्तावेज भरे तथा जमीन पट्टा का पावती प्रिंट कर सुरछित रखे |
और जमीन का पट्टा की पावती निकाले |

प्रश्न: आबादी जमीन के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: सरकारी जमीन या आबादी जमीन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे।

2 thoughts on “(Free में) सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं 2023”

Leave a Comment