cg bhuiyan b1 online download – cg bhuiya naksha khasra (छत्तीसगढ़ भुइयां)

डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II (CG Bhuiya) | छत्तीसगढ़ भुइयां | छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा | बी 1 खसरा ऑनलाइन CG

बी 1 खसरा ऑनलाइन CG: दोस्तों आज की है इस आर्टिकल पर जानेंगे छत्तीसगढ़ भुइयां एवं भुइया नक्शा के बारे में जैसे कि आपको पता ही है भूलेख नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो चुकी है इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं बिना पैसे के घर बैठे डिजिटल सुविधा होने के कारण सभी छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ऑनलाइन घर बैठे B1 खसरा CG B1 Kaise Nikale आदि सभी जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से पाएंगे और खसरे की नकल ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल क्या है?

CG bhuiya naksha: छत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा की एक सरकारी वेबसाइट है इसके माध्यम से सभी छत्तीसगढ़ राज्य के सभी निवासियों को भूमि से सभी जानकारियां इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होती है वह ऑनलाइन जमीन का नक्शा एवं चेतावनी एवं पट्टे की जानकारी जमीन से संबंधित तमाम जानकारियां एवं सरकारी नोटिफिकेशन आदि की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे पा सकेंगे इस माध्यम से इस पोर्टल को प्रारंभ किया गया था।

Bhuiyan : Chhattisgarh Land Records

CG Bhuiya – छत्तीसगढ़ भुइया नक्शा कैसे देखें ( Overview)

राज्य छत्तीसगढ़
पोर्टलछत्तीसगढ़ भुइयां भूलेख नक्शा (CG bhuiya naksha)
लाभघर बैठे भूमि सम्बन्धी जानकारी
उद्देश्यभूमि से जुड़ी जानकारी
ऑनलाइन देखने की सुविधा
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in

Chhattisgarh bhaiya portal के लाभ

छत्तीसगढ़ बढ़िया भूलेख नक्शा ऑनलाइन देखने के फायदे और छत्तीसगढ़ भैया पोर्टल के तमाम फायदे आपको नीचे बताएंगे आइए जानते हैं भैया भूलेख नक्शा पोर्टल की सुविधाएं –

  • छत्तीसगढ़ भैया भूलेख नक्श ऑनलाइन नक्शा देखने के लिए आपको पटवारी को बुलाने की आवश्यकता नहीं रहेगी आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप समय और पैसा दोनों बचाएगे
  • और इस पोर्टल का लाभ सभी छत्तीसगढ़ निवासी पाएंगे
  • जमीन की जानकारी पाने के लिए आपको खसरा नंबर डालना होगा।
  • छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल के माध्यम से सभी जानकारी पाएंगे

छत्तीसगढ़ भुइया डिजिटल हस्ताक्षरित ऑनलाइन रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ भैया की आधिकारिक वेबसाइट  bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा ।
  • इसके बाद डिजिटल हस्ताक्षरित B1/P-||आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • अब यहां पर आप खसरा खतौनी की रिपोर्ट देखने के लिए आप ग्राम पंचायत एवं खसरा संख्या डालनी होगी।
  • और अपने ग्राम को छूने जैसे कि जिला तहसील और गांव का नाम आदि
  • आप खसरा वार्य नाम के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं
  • यदि आप नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरने के बाद रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इस तरीके से पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे और आपकी रिपोर्ट खसरा खतौनी देखने को मिल जाती है और ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड प्रक्रियाओं को भी पूरा कर पाए ।

सरकारी जमींन पट्टा कैसे बनायें

जमींन के रजिस्ट्री के नए नियम

FAQs: छत्तीसगढ़ भुइयां

छत्तीसगढ़ भुइयां क्या है?

CG Bhuiya भूलेख नक्शा देखने एवं जमींन से समबन्धित सभी जानकारी cg भुइया पोर्टल पर पाएंगे इस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ भुइया में नक्शा देखने के लिए सभी cg निवासी फ्री में जमींन की जानकारी प्राप्त कर पाते है |

छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा डाउनलोड कैसे करे?

छत्तीसगढ़ भुइया नक्शा देखने के बाद आप डाउनलोड कर सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस अर्टिकलर में बता रखा है |

1/1

Leave a Comment