(CG Bhulekh) भुइया नक्शा छत्तीसगढ़ 2024 | भुइयां नक्शा

भुइयां नक्शा | खसरा नक्शा | भुइयां नक्शा खसरा नम्बर | नक्शा खसरा पटवार के | CG Bhuiya naksha | बी 1 खसरा CG | भुइयां खसरा नम्बर

दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे और चर्चा करेंगे छत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा (CG Bhulekh) ऑनलाइन कैसे देखें राज्य के सभी नागरिक ऑनलाइन सुविधा एवं योजनाओं को क्या सुविधा है निचे जानते है और सभी लोग इस पोर्टल का लाभ ले सकेंगे हालांकि पहले सुविधा ना होने के कारण लोगों को बहुत ही असुविधा होती थी | जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था, और आज हम इसी के बारे में पूरी डिटेल से समझेंगे और अब जमीन से संबंधित सभी ऑनलाइन आसानी से जानकारी ले पाएंगे जैसे कि जमीन का खसरा, खतौनी नंबर, भुइयां नक्शा कैसे देखे? जमीन का मालिक कौन है, CG b1 kaise nikale Online, भू नक्शा, B1 खसरा, P11 खतौनी जमीन का क्षेत्रफल भुईया भूलेख नक्शा कैसे देखें खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन 2023 इन सभी के बारे में Details से जानेंगे|

छत्तीसगढ़ भुइयां क्या है?

छत्तीसगढ़ भुइया भूलेख नक्शा एवं सरकारी जमीन की जानकारी प्राप्त करने हेतु यह एक सरकारी पोर्टल है जिसके माध्यम से हैं अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पाते हैं।

छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी

छत्तीसगढ़ भुइया भूलेख नक्शा यह दो भागों में विभाजित किया गया है जैसे कि का अर्थ मैप है और जहां भुइया खसरा और खाता से संबंधित जानकारी वह एक है। वह नागरिकों के लिए खसरा (P-||) और खतौनी (B-|) देखने की सुविधा भूटान के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से कहीं से भी आप देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी नक्शा

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा
विभागराजस्व विभाग छत्तीसगढ़
वर्ष2024
StatusActive
helpline number 0771-2234583, 2234584, 2234578
Official Website bhuiyan.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ भू अभिलेख के लाभ

  • छत्तीसगढ़ भूमि रिकॉर्ड देखने एवं डाउनलोड करने के निम्न प्रकार के लाभ है जैसे कि पहला लाभ हम समझे तो आपका समय और पैसा दोनों की बचत होती है ऑनलाइन देखने में।
  • CG bhulekh ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी भूमि रिकॉर्ड की जानकारी एवं संपत्ति का विवरण जान पाएंगे।
  • जमीन किसके नाम है और कितनी जमीन है आप घर बैठे ऑनलाइन देख पाएंगे।
  • देखने के बाद जमीन के कागज डाउनलोड कर ले यह कागज पटवारी एवं सरकारी कार्यालय पर बहुत ही उपयोगी होते हैं।
  • खसरा खतौनी के माध्यम से आप लोन लेकर आप अपनी फसल को और भी बढ़ा सकते हैं या फसल बीमा भी करवा सकते।

ये भी पढ़े:

प्लाट रजिस्ट्री कैसे चेक करे अपने मोबाइल से

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनाये

छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखें

भू-नक्शा – खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन | देखने के लिए यहां पर क्लिक करे |

  • छत्तीसगढ़ भूलेख नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने खसरा पंथशाला और खतौनी b1 के आवेदन के के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना गांव का चुनाव करें।
  • इसके पश्चात अपना जिला तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करें और खसरा पट्टी पर क्लिक करें।
cg  bhulekh
  • इसके बाद खसरा नंबर के विकल्प पर क्लिक करें फिर से लिफ्ट बटन कर अपना खसरा चुन सकते हैं।
  • अब आप b1 खतौनी रिपोर्ट खसरा रिपोर्ट का चयन कर सकते हैं।
  • और अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आदि भरकर भी बटन पर क्लिक कर कर आप अपना भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी ऑनलाइन देख सकते हैं तथा प्रिंट आउट निकाल कर आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल की सुविधाएं

छत्तीसगढ़ भुइया पोर्टल पर कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है ताकि आप जमीन का नक्शा खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सके और रिपोर्ट भी निकाल सकें और रिपोर्ट को डाउनलोड कर अपने समय और पैसों को दोनों को बचाएं क्या है पूरी सुनते हैं नीचे देखते हैं-

  • खसरा विवरण देखें और रिकॉर्ड भी करोगी का वर्तमान स्थिति भी देख पाएंगे
  • डिजिटली सिग्नेचर बीआईपीएपी आवेदन दस्तावेज संख्या द्वारा पीडीएफ फ्री डाउनलोड कर पाएंगे।
  • नोजल अनुरक्षण खसरा से संबंधित भूमि की जानकारी।
  • भूमि अनुरक्षण खसरा से संबंधित भूमि जानकारी प्राप्त कर पाएंगे एवं रिकॉर्ड रिकवरी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभागीय लॉगिन

CG भुईया ऑनलाइन सेवांए

CG भु नक्शा ऑनलाइन देखें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उसके बाद नक्शा देखें पर क्लिक करें।
  • दिखाए गए फोटो अनुसार
bhulekh cg
  • इसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट तहसील एवं अपना गांव का चुनाव करें।
  • सभी जानकारियां भरने के बाद भी बटन पर क्लिक कर दें अब आपके सामने छत्तीसगढ़ भू नक्शा आपके सामने होगा।
  • जिस तरीके से आप cg भु नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाये |
  • अब आप होम पेज में दिख रहे ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर ले |
  • दिख रही सभी जानकारिया सही सही भरकर सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आप आवेदन प्रक्रया को संपन्न कर पाएंगे |

संपर्क भुइया भूलेख हेतु

कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख छत्तीसगढ़ अटल नगर
इन्द्रावती भवन ,प्रथम तल ,ब्लॉक-2
फ़ोन नंबर:-0771-2234583,2234584,2234578
फैक्स नंबर :-0771-2237480,2234579″
ईमेल आईडी :- clr-cg@nic.in

FAQs: भुइयां नक्शा प्रश्नोत्तर
भू-नक्शा छत्तीसगढ़ क्या है?

CG भुइया एक पोर्टल है जहा नक्शा देखने के लिए लोग पोर्टल पर आते है और भुइया का मतलब मैप होता है |

छत्तीसगढ़ भुईया- भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लाभ बताये?

सरकारी दफ्तर एवं कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ।
छत्तीसगढ़ के लोग भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन देख / डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे चोरबाजारी / धोकेबाजी नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ (cg) के लोग अपना खाता नंबर (भुइयां खसरा नम्बर) डाल कर भूमि की साडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सीजी भुईयां की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

CG Bhuiyan की आधिकारिक वेबसाईट https://bhuiyan.cg.nic.in/ ये है |

Leave a Comment

You cannot copy content of this page