Bhulekh Ghazipur – भूलेख ग़ाज़ीपुर उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखें?

Bhulekh Ghazipur: यदि आप यूपी राज्य के गाजीपुर जिले का खसरा खतौनी ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित लेख आपकी सहायता करेगा। bhulekh Ghazipur 2024 उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग ने गाजीपुर जिले की जमीनों से संबंधित खसरा खतौनी और गाटा संख्याओं की जानकारी को ऑनलाइन जांचने के लिए यूपी भूलेख (upbhulekh.gov.in) पोर्टल तैयार किया है।

इस वेबसाइट पर आप गाजीपुर जिले की भूलेख (खतौनी) को जनपद, तहसील, ग्राम का चयन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको खसरा/गाटा संख्या, खाता संख्या, या नामांतरण दिनांक की आवश्यकता नहीं होगी। आप बस खातेदार के नाम से गाजीपुर भूलेख (खतौनी) को ऑनलाइन देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग सभी जनपदों की खसरा खतौनी की जांच करना बहुत आसान है। तो चलिए, अब हम आधिकारिक वेबसाइट से गाजीपुर भूलेख (खतौनी) को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में और जानें।

भूलेख गाजीपुर क्या है?

दोस्तों भूलेख नक्शा एवं खसरा खतौनी चाहे आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हूं या अन्य राज्य के निवासी को सभी राज्यों के लिए अनिवार्य होती हैं जमीन से संबंधित जानकारी खसरा खतौनी पर भी होती है जिससे प्रारूप होता है कि यह जमीन इस व्यक्ति की है तो दोस्तों आज समझेंगे गाजीपुर भूलेख नक्श ऑनलाइन कैसे देखें इसके साथ साथ गाजीपुर भूलेख नक्शा क्या है तो आपको बताते हैं यह एक दस्तावेज है इसका मुख्य उद्देश्य मालिकाना हक बताना होता है या किसके नाम पर जमीन है उसकी पुष्टि करता है। हम महत्वपूर्ण सूचना जानकारी जानते हैं जैसे कि-

  • जमीन का खाता संख्या
  • गाटा संख्या
  • जमीन पर कर्ज़ स्थिति
  • खाता नंबर या खसरा नंबर जुड़े अन्य खातेदारों से
  • जमीन के खातेदार का नाम
  • जमीन का क्षेत्रफल
  • भाग संख्या
  • फसली वर्ष
  • जमीन कितनी है वर्गीकरण एवं समस्त जानकारी जान सकेंगे।

Ghazipur Bhulekh Khasra khatauni (overview)

आर्टिकल का नाम भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Ghazipur
राज्यगाजीपुर (उत्तर प्रदेश)
रजिस्ट्री की जानकारी उत्तर प्रदेशऑनलाइन
update2024
गाजीपुर भू नक्शा देखेऑनलाइन
यूपी भू भूलेख पोर्टलhttps://upbhulekh.gov.in/

भूलेख गाजीपुर (खसरा खतौनी) कैसे डाउनलोड करें

दोस्तों यदि आपको भूलेख गाजीपुर का नक्शा डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको विस्तार पूर्वक से जाना होगा और निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर जिला का नाम एवं तहसील का नाम से लेट कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • जहां कई सारे विकल्प दिखाई देंगे
  • जैसे खाता संख्या द्वारा खोजें खातेदार के नाम द्वारा खोजें आदि विकल्प दिखाई देगा।
  • आप जिस प्रक्रिया से देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें
  • यदि नाम से ढूंढते हैं तो आप नाम पर खोजें बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको खातेदार का नाम भरकर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है और कैप्चा कोड भर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना और आपके सामन गाजीपुर खतौनी दिखाई देगा और उसे आप डाउनलोड करें।
सारांश

दोस्तों आज की हमेशा आर्टिकल पर जाना Bhulekh Gazipur ऑनलाइन कैसे देखें ओम डाउनलोड कैसे करें आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक से समझ में आ गया होगा और यदि आपका कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करके जरूर पूछें या कोई सवाल है तो भी पूछे और यह जानकारी दूसरों तक जरूर पहुंचाएं धन्यवाद

FAQs: गाजीपुर खसरा खतौनी

भूलेख गाजीपुर उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें?

Bhulekh Ghazipur देखने एवं डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये |

भूलेख गाजीपुर ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Bhulekh Ghazipur की ऑफिशल वेबसाइट ये https://upbhulekh.gov.in/ है |

1/1

Leave a Comment