Bihar Apna Khata 2024 || भूलेख बिहार खेसरा खाता जमाबंदी नक्शा

बिहार भूमि खाता खेसरा: आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे है Bihar Apna Khata से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि बिहार अपना खाता पोर्टल क्या है?

इसके लाभ भी जानेगे और विशेषताएं इसके उद्देश्य, जमाबंदी देखने की प्रक्रिया, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप बिहार अपना खाता पोर्टल से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हमारी को प्राप्त करने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा |

Content oF Table hide

Bihar Apna Khata Biharbhumi Portal @biharbhumi.bihar.gov.in

बिहार राज्य के सभी लोग अब घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल से अथवा लैपटॉप से अपनी भूमि, खेती और जमाबंदी से जुडी सभी जानकारी को बड़ी आसानी से हासिल कर सकते है |

ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने के बाद अब लोगो को पटवारी और तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ते और  न ही किसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

इससे हमारे समय और पैसा दोनों की बचत होती है और इस Online Portal के माध्यम से से आपको Bihar Land Records की कॉपी में जमीन के मालिक का नाम ,क्षेत्रफल ,Khasra Number खाता, संख्या ,तहसील ,Village ,पट्टेदार के नाम जान सकते है |

साथ ही साथ बाकि हर जगह की जानकारी प्राप्त कर सकते है । तो आप जान ही गए होंगे ऑनलाइन देखने से फायदे कितने है यही इसकी विशेस्ता है |

Bihar Bhulekh Portal 2024

Article nameBihar Apna Khata 2024 भूलेख बिहार खेसरा खाता जमाबंदी नक्शा
योजना का नाम बिहार अपना खाता
के द्वाराराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उद्देश्यऑनलाइन माध्यम
से भूमि की जानकारी प्रदान करवाना
देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
वर्ष 2024
लाभ लेने वाले बिहार राज्य के लोग
आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in
lrc.bih.nic.in

Bihar Apna Khata Service List

Bihar Apna Khata की जांच कैसे करे?

apna khata bihar map
  • आपको इस नक़्शे में से अपने जिला/ शहर का Select करना होगा।
  • चयन करने के बाद में जिले से सम्ब्नधित आपको अंचल दिखाई देंगे।
  • उस पर क्लिक करें।
anchal of buxar district of bihar
  • इसके कुल अचल मोज़ा खाताधारी और खसरा की जानकारी दिखाई देगी।
  • कंप्यूटर स्क्रीन के बाये तरफ सभी मोज़ा की जानकारी दिखाई देगी।
  • अब आपको उस मोज़ा का चयन आपने तरीके से कर सकते है।
  • पहला – मोज़े में से अपने मोज़े का चयन करे।
  • यदि आप मौज़ा को तुरंत देखना चाहते है तो Keyboard पर उसका पहला अक्षर चुने ।
  • इसके बाद दूसरा–मौज़ा के समस्त खातों को देखे और खाता संख्या से देखे, या फिर खाताधारी के नाम से देखे।
  • सभी जानकारी और सभी विकल्प सेलेक्ट करने के बाद “खाता खोजे “ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको नाम खाता संख्या तथा खसरा नंबर सम्बंधित दिखाई देंगे।
  • जहा पर आपको अधिकार अभिलेख करे पर क्लिक करना होगा।
  • पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके बाद आप प्रिंट करके रख ले।

ऑनलाइन बिहार खेसरा खतौनी देखे Bihar Khasra Khatauni Land Record @biharbhumi.bihar.gov.in

बिहार के लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन (बिहार लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन) में खसरा-खतौनी की जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले, भूमि अभिलेख बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाओ।
अपना खाता
  • अब, “खाता खतौनी” या “जमाबंदी” के सेक्शन में जाओ।
  • वहां पर अपना जिला, तहसील, और गांव सेलेक्ट करो।
  • आगे बढ़ने के लिए, अपना प्लॉट नंबर या प्लॉट के मालिक का नाम दर्ज करें।
  • एक बार सही जानकरी भरते हो तो, “Search” बटन दबाओ।
  • अब देखो, खसरा-खतौनी की साड़ी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगी .

बिहार दाखिल ख़ारिज देखे Daakhil Kharij Bihar Bhulekh Apna Khata

Dakhil Kharij एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें लैंड रिकॉर्ड बिहार में तुम्हारे नाम पर ख़रीदे गए ज़मीन को ट्रांसफर किया गया है। जब तक लैंड रिकॉर्ड बिहार में दस्तावेज ख़रीज़ पूरा नहीं होता, तब तक तुमको वो ज़मीन या प्रॉपर्टी का सही मालिक माना जाता है कानूनी तौर पर।

बिहारभूमि पोर्टल नागरिक ऑनलाइन दस्तावेज ख़रीज़ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • बिहारभूमि पोर्टल या भूलेख बिहार (भूमि रिकॉर्ड बिहार ऑनलाइन) में लॉगिन करो भाई/बहन।
  • दस्तावेज ख़रीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
  • नीचे गए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाओगे।
  • अगर तुम नए उपयोगकर्ता हो, तो “Registration” टैब पर क्लिक करके एक Account बनाना होगा।
  • अगर तुम पहले से ही खाता रखते हो, तो अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के बाद आप इस पेज पर आएंगे।
  • इस स्टेप में ये सभी विवरण भरे एवं उसके बाद “अभी पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करें।
    • अपने नाम,
    • मोबाइल नंबर,
    • ईमेल आईडी,
    • पासवर्ड,
    • पता,
    • शहर/गांव, जिला, राज्य
    • और पिन कोड
  • इस फॉर्म को भरते ही, ऑनलाइन दस्तावेज ख़रीज़ के लिए अप्लाई करने के लिए तैयार हो जाओगे।

Pay Bihar Bhu Lagaan Online बिहार प भू लगान का भुगतान करे biharbhumi.bihar.gov.in

बिहार भूमि पोर्टल या भूमि रिकॉर्ड बिहार (बिहार भूमि भूमि रिकॉर्ड) के ज़रिये, एक आवेदक भू लगान को बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

Follow the below mentioned steps to pay Bhu lagaan online on Bihar Bhumi.

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें भू लगान को बिहार भूमि पर ऑनलाइन पे करने के लिए:

  • बिहार भूमि पोर्टल पर लॉगइन करो या अकाउंट क्रिएट करो, अगर पहले से अकाउंट नहीं है।
  • होमपेज पर “ऑनलाइन भुगतान” या “भू लगान भुगतान” विकल्प पर क्लिक करें।
  • पेमेंट पेज बराबर, अपने जमीन के विवरण जैसे खाता नंबर, मौजा का नाम, और प्लॉट नंबर दर्ज करें।
  • भु लगान का भुगतान राशि दर्ज करें।
  • भुगतान विधि चुनें करो, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई।
  • भुगतान विवरण को सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और आगे बढ़ें।
  • पेमेंट को कंफर्म करने के लिए निर्देश को फॉलो करें और अपने पेमेंट को पूरा करें।
  • इस तरह से, बिहार भूमि पर भू लगान को ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

अपना ट्रांससेशन फेल्ड का स्टेटस कैसे देखे View Failed Transaction Status

  • आप biharbhumi.bihar.gov.in पर जाए।
  • होमपेज पर ‘भू-लगान’ टैब पर क्लिक करे।
  • आप इस पेज पर जम्प करेंगे।
  • आप ‘Failed Transaction Status’ पर क्लिक करे।
  • आप निचे के पेज पर आएँगे।
  • ट्रांजैक्शन आईडी एंटर करें और पेमेंट का स्टेटस वेरिफाई करें। भु लगान का भुगतान स्थिति ऑनलाइन दिखाया जाएगा।

Bihar Bhumi Mutation Case Number

Bihar citizens can apply for the mutation of land on Bhulekh Bihar (Land record Bihar online) website. However, the Mutation case numbers have changed and the citizens can access the changed mutation case number on Biharbhumi website.

  • To get the changed mutation case number, go to the Biharbhumi website.
  • On the homepage, click on the “See changed mutation number”.
  • A pdf will beopened in the new window. The user can check the mutation case number here.

View Jamabandi Register on Bhulekh Bihar

जमाबंदी रजिस्टर भूलेख बिहार पोर्टल पर एक नया फीचर है। जमाबंदी रजिस्टर देखने के लिए, तुम्हें नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • भूलेख बिहार पोर्टल पर जाओ @http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/।
  • जमाबंदी रजिस्टर देखें पर क्लिक करें (भारत के सभी 22 भाषाओं में)। एक नया पेज खुलेगा।
  • अब , डिस्ट्रिक्ट, लाइट, सॉक, पार्ट करेंट, अकाउंट नंबर से सर्च करना, जमाबंदी नंबर से सर्च करना और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना जैसे डिटेल भरें। सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • जमाबंदी रजिस्टर के विवरण स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।

Bihar Land Possession Certificate (LPC) चेक करे

बिहार सरकार भूस्वामियों को बिहार में भूमि कब्जा प्रमाणपत्र (एलपीसी) प्रदान करती है। हाल ही में, बिहार सरकार ने LPC केस नंबरों में बदलाव किया है।

एलपीसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किए हुए नागरिक बदले गए एलपीसी नंबर को बिहारभूमि पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं।

बदले गए एलपीसी नंबर प्राप्त करने के लिए, बिहारभूमि पोर्टल में लॉगिन करें।

होमपेज पर, “बदले गए एलपीसी नंबर” विकल्प पर क्लिक करें। एक पीडीएफ फाइल जिसमे बदले गए एलपीसी नंबर होंगे, स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। (भूमि रिकॉर्ड बिहार ऑनलाइन)

Bihar Parimarjan Portal

बिहार सरकार के भूमि और राजस्व विभाग का “परिमार्जन” एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहां डिजिटाइज्ड जमाबंदी रजिस्टर या परिमार्जन में गलत एंट्री में सुधार के लिए अवसर है।

अब रैयत अपने घर से ही जमाबंदी की डिटेल देख सकते हैं।

हलंकी, जमाबंदी का काम और सुधर की जरूरत है, क्योंकि नागरीकों की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि कुछ जमाबंदी दस्तावेज या लैंड रिकॉर्ड बिहार की सुधार/इसमती जरूरत है, जैसे रैयत का नाम, खाता या खेसरा नंबर, रकबा, ये जिस लगान की भुगतान हो चुकी है या लागू होनी चाहिए।

परिमार्जन पोर्टल को http://parimarjan.bihar.gov.in/ पर एक्सेस किया जा सकता है।

दाखिल खारिज 2023 लोगिन करने की प्रक्रिया

दोस्तों निचे दिए गए स्टेप को फ्लो कर आप दाखिल ख़ारिज पर Login कर पाएंगे क्या है पूरा प्रोसेस निचे जानते है:

  • सर्वप्रथम आपको बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Login के टैब पर Click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको दाखिल खारिज के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक New Page Open कर आएगा |
  • जिसमें आपको अपने जिले तथा Achal Name का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको नाम कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको प्रवेश करें के Link पर क्लिक करना होगा।
  • तो दोस्तों आप इस प्रकार आप दाखिल खारिज लॉगिन कर पाएंगे।

District Wise Bihar Apna Khata

अपना खाता बिहार 2023 – जमाबंदी जिलों की सूची जिनमें यह सभी राज्य के ऑनलाइन उपलब्ध है । आप इन सभी जिलों में खतियान व अन्य जानकारी को Online Check कर सकते हैं, वह डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार खाता

यदि आप सरकारी खसरा खेतौनी/ Bhu Naksha की जानकारी भी ऑनलाइन देख सकते हैं। और इन जिलों में आप जमीन का खाता खसरा, रजिस्टर भू लेख बिहार, या अपना खाता / भू नक्शा की जानकारी को Khasra Khetauni द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। बिहार के इन सभी जिलों को आप ऑनलाइन देख सकते है, तथा लिस्ट को आप Khasra Khetauni PDF Download कर सकते है |

बक्सर किशनगंज
मुजफ्फरपुर मधुबनी
औरंगाबाद मुंगेर
बाँका अरवल
बेगूसराय नवादा
भागलपुर पटना
भोजपुर पूर्णिया
अररिया रोहतास
दरभंगा गया
पूर्वी चम्पारण समस्तीपुर
सहरसा सारन
गोपालगंज शेखपुरा
जमुई लखीसराय
सुपौल सीतामढ़ी
कैमूर सीवान
कटिहार  वैशाली
खगड़िया पश्चिमी चम्पारण
नालंदा मधेपुरा
जहानाबाद शिवहर

Bihar Apna Khata के लाभ

बिहार राज्य के लो अब Bihar Apna khata पोर्टल के द्वारा भूमि से जुडी सभी जानकारी को अपने घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है | और यदि आप प्रिंट निकलना चाहते है तो बहुत ही आसानी से निकल सकेंगे घर बैठे |

और इसके साथ ही लोग अपना खाता,Bihar Apna Khata, और भू-नक्शा का ऑनलाइन प्रिंट ले सकते है।
बिहार भूलेख [ bihar Bhulekh ] के तहत राज्य के लोग अपना खसरा नंबर और Jamabandi Number डालकर अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते है ।
इस ऑनलाइन सुविधा की वजह से राज्य के नागरिको के समय की भी बचत होगी | और लोगो को पटवारखाने के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेगे । सुविधा का लाभ राज्य के जिन लोगो के पास भूमि है वह उठा सकते है ।

खेसरा बिहार संख्या की जांच कैसे करे?

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को Official Website पर जाना होगा ।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा।
  • इस Home Page पर आपको एक Naksha दिखाई देगा ।
  • आपको इस Naksha में से अपने जिला या शहर का चयन करना होगा, जिस भी सहर से Belong करते हो।
  • अब आपको नया पेज का चयन करने के बाद जिले से सम्ब्नधित जानकारी दिखाई देगी।
  • अब जिसमे आपको मोज़ा के आवेदक और Khasra की जानकारी दिखाई देगी ।
  • Bihar Land Records
  • चुनने के बाद आपको Computer Schreen के बाये तरफ मौजूद सभी मोज़ा की जानकारी दिखाई देगी ।

खसरा खेतौनी का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको बिहार अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
 Apna Khata bihar
  • अब आपके सामने एक New Page Open कर आएगा जिसमें आपको अपने जिले, हल्का नाम, खाता नंबर तथा Khasra Number का चयन करना होगा।
  • और इसके बाद आपको Register के link पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर Click करेंगे आपके सामने जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण होगा।

Apna Khata Bhu Naksha Bihar

  • सर्वप्रथम लाभार्थी को Bhu Naksha की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने Home Page खुल जायेगा ।
  • आपको कुछ जानकारी जैसे District , Sub Div , Circle आदि का चयन करना होगा ।
  • बाद में आपको Plot Number को चुनना होगा ।
  • फिर आपको Map Report के Option न पर क्लिक करके भी Bhumi से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • आप ROR के ऑप्शन पर Click करके भी भूमि की जानकरी प्राप्त कर सकते है ।

Bihar Land RecordBhumi Jankari Bihar App

  • यदि आप Apna Khata bihar की सभी जानकारी व सेवाओं का लाभ अपने फोन में लेना चाहते हैं। तो निचे बताये गए स्टेप फॉलो करे |
  • इसके लिए आपको Bihar Apna Khata Mobile App डाउनलोड करना होगा।
  • App Download करने के लिए आपको नीचे लिंक पर क्लिक करना होगा।

डीड नंबर द्वारा संपत्ति दस्तावेज कैसे खोजें?

डीड संख्या के Aadhar पर अपने संपत्ति के Documents को खोजने के लिए,  Bhumijankari search by deed page पर जाएं और पोस्ट-कम्प्यूटरीकरण (2006 से आज तक) या पूर्व-कम्प्यूटरीकरण (1996 से 2006) का चयन करें।

उसके बाद, आपको संपत्ति Documents प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता है | जो की निम्न प्रकार की है |

  • क्रम संख्या – Serial number or deed number.
  • पंजीकरण कार्यालय – Registration office.
  • वर्ष श्रेणी का चयन – Select the year range.

बिहार अपना खाता हेल्पलाइन

यदि आप बिहार अपना खाता/ भूलेख बिहार जमाबंदी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए सम्पर्क विविरण के माध्यम से जानकारी पा सकते हैं –

कार्यालय का पता – प्रमुख सचिव, राजस्व और भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, (800-005) पटना
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800-345-6215
आधिकारिक ईमेल आईडी – revenuebihar@gmail.com

FAQs बिहार भूमि नक्शा

ApnaKhata Bihar क्या है?

उत्तर: “बिहार अपना खाता पोर्टल” राज्य का कोई भी नागरिक Apna khata Bihar portal के माध्यम से अपनी भूमि से संबंधित कोई भी जानकारियां दस्तावेज आसानी से देख / डाउनलोड कर सकते है।

भु नक्शा बिहार मैप ऑनलाइन कैसे निकाले?

>इसके लिए बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in में जाकर अपना जिला, तहसील और Village Select करना है। इसके बाद खसरा नंबर सेलेक्ट (Khasra Number) करके नक्शा प्राप्त कर पाएंगे .
इसकी जानकारी विस्तारपूर्वक देखने को मिलेगी |

खेत का नक्शा बिहार कैसे निकाले?

उत्तर: इसके लिए आपके पास आपके खेत का खसरा क्रमांक [ Khasra Number ] होना चाहिए।
खेत का नक्शा निकालने के लिए Official Website में जाकर जिला, तहसील, village Select करें।
इसके बाद MAP में खेत का Khasra Number Search करके Naksha निकाल सकते है।

बिहार में खसरा नंबर की जाँच कैसे करें?

बिहार में खसरा नंबर की जाँच करने की प्रक्रिया हमने ऊपर रखी है |

2 thoughts on “Bihar Apna Khata 2024 || भूलेख बिहार खेसरा खाता जमाबंदी नक्शा”

Leave a Comment