जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand – Bhulekh Naksha

Jamin Ka Purana Record Kaise Dekhe | जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand | Jamin Ka Purana Record online Kaise Dekhe | प्लाट नंबर कैसे देखें Jharkhand | झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 | Jharkhand Jameen Purana Record | Jharkhand Land Record 

Jharkhand Jameen Purana Record: दोस्तों आज के आर्टिकल पर जानेंगे ऑनलाइन झारखंड जमीन पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले (जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand) और जमीन के मालिक कौन है और जमीन किसके नाम पर थे यह सभी जानकारियां तक लेनी होती है, तब कोई जमीन या प्लॉट खरीद रहे होते हैं |

तब तो यह सभी जानकारी पाने के लिए पहले हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे हालांकि अभी ऑनलाइन होने के कारण अभी आप घर बैठे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से देख पाएंगे तो इस आर्टिकल पर हम Jharkhand jameen purana record check एवं jameen ka purana record download कर सकेंगे।

झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड

झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया हमने नीचे बता रखी है उसे हमें स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन देख पाएंगे jameen ka purana record देखना क्यों जरूरी पड़ता है, क्योंकि हम कोई नई जमीन अथवा पुरानी जमीन खरीदते हैं यह जमीन के मालिक का पता लगाते हैं एवं अन्य दस्तावेज के लिए जरूरी पड़ता है तब हम इसे डाउनलोड एवं अपने पटवारी के माध्यम से या ऑनलाइन के माध्यम से खसरा खतौनी एवं जमीन का पुराना रिकॉर्ड निकाल पाते हैं तो तो आइए जानते हैं झारखंड जमीन पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें-

झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड (Overview)

आर्टिकल का नामझारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले
राज्यझारखंड
विभागराजस्व विभाग झारखंड
उद्देश्यजमीन का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीझारखंड के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटOfficial website

झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड के लाभ

  • अब अपने Mobile Se Jharkhand Jameen Purana Record Check/Download कर सकते हैं|
  • आपको झारखंड जमीन रिकॉर्ड की जानकारी एवं प्रिंट आउट पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, हालाँकि अब ऑनलाइन निकाल सकते थे |
  • ऑनलाइन Jharkhand Jameen Purana Record उपलब्ध होने से आपकी समय और पैसा दोनों की बचत होगी |
SN राज्य का नामभूमि जानकारी
1Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
2Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
3Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
4Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
5Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
6Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
7Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
8Goa (गोवा)
9Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
10Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
11Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
12Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
13Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
14Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
15Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
16Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
17Meghalaya (मेघालय)
18Mizoram (मिजोरम)
19Nagaland (नागालैंड)
20Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
21Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
22Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
23Sikkim (सिक्किम)
24Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
25Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
26Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
27Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
28Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
29West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़े:

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand – Bhulekh Naksha

जमींन/ प्लाट / खेत / फ्लैट का नक्शा कैसे देखे

जमींन की रजिस्ट्री कैसे कराये और पैसा / समय कितना लगता है

Jharkhand Jameen Purana Record कैसे निकाले

स्टेप 1 : सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे
  • ऑनलाइन झारखंड जमीन पुराना रिकॉर्ड (जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand) निकालने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (http://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/) में जाये |
  • अब आप होम पेज पर आ जाते है |
bhulekh naksha dekhe
स्टेप 2- दिखाए गए तीर के निशान में क्लिक करे
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “EODB” पर क्लिक कर देना है|
 Jharkhand Jameen Purana Record
स्टेप 3: डिस्ट्रिक्ट, मौजा, अंचल प्लाट संख्या भरे
  • Holding – अब यहाँ पाय अपना मौजा एवं प्लाट नंबर भरे |
  • register – के ऑप्शन halka, plot, khata number आदि भरे
  • दिखाए गए फोटो अनुसार –
jharkhand bhulekh naksha
स्टेप 4: जमीन का PDF File दिखाई देगा |
  • Jharkhand Jameen Purana Record Check करके पता और जमीन पहले किसके नाम पर थी और किसके नाम पर है | फिर उसे जमीन को किसने खरीदा आदि |
jharkhand jamin ka record

FAQs:

जमीन का ५० साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले ?

जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड निकालने के लिए Official Websiteमें जाये । आवेदन फॉर्म एवं जानकारी भरकर रिकॉर्ड प्राप्त कर पाएंगे । पुराना रिकॉर्ड ऑनलाइन न होने के कारन नहीं देख सकते बल्कि नए अपडेट में ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।

झारखण्ड जमींन का सर्वे कब शुरू हुआ था?

झारखंड में जमीन का सर्वे कुछ जिलों का अंतिम बार 1993 से शुरू हुआ था और 1935 में हुआ |

केवाला का नक़ल कैसे निकाले?

Jharkhand Jameen Kevala Nakal ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखी है |

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand?

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें Jharkhand ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखी है |

खतियान कैसे देखे झारखण्ड?

झारखंड जमीन या खतियान देखने के लिए हमने ऊपर बताया है आर्टिकल को पढ़े और खतियान देखे |

1/1

Leave a Comment