MP Bhulekh 2024 | भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें

एमपी भूलेख 2024 | भू नक्शा मध्यप्रदेश |  Madhya Pradesh Land Record | मध्य प्रदेश भूलेख | एमपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन चेक | MP Bhulekh In Hindi | Khasra Khatauni MP | एमपी भूलेख डाउनलोड | MP Bhulekh 2024

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024:  एमपी भूलेख आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि  Land Record MP, भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें, online bhu naksha mp check कैसे करें ?,  खसरा खतौनी एमपी चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है।

अब MP राज्य का कोई भी व्यक्ति अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप / भू नक्शा मध्यप्रदेश घर बैठे प्राप्त कर सकेगा। नक्शा प्राप्त करने के लिए हमें ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होता है |

लेकिन इसी की जानकारी हमारे कई एमपी वासियों को नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसी प्रक्रया को हम सरल तरीके से बताएँगे और हम यहाँ स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताएँगे कि online भू नक्शा एमपी / भू नक्शा मध्यप्रदेश कैसे प्राप्त करते है ? जान लेते है |

एमपी भूलेख डाउनलोड – एमपी भूलेख

एमपी भूलेख डाउनलोड: आप लोग ऑनलाइन पोर्टल [ MP Land Record ] पर अपने ज़मीन का पूरा विवरण देख सकते है क्योकि इसमें आपकी ज़मीन / अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी बिलकुल सही दी जाती है ।

MP Land Record: एमपी भूलेख राज्य की अलग अलग जगहों पर एमपी भूलेख को अलग अलग नाम से जाना जाता है, जैसे भूमि अभिलेख ,खेत के कागज़ात ,खेत का नक्शा ,भूमि का ब्यौरा ,खाता आदि ।

एमपी भूलेख राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी अपनी भूमि से जुडी मध्य प्रदेश खसरा खतौनी नकल, भू नक्शा, एमपी भूलेख प्राप्त करना चाहते है |

तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल [  www.landrecords.mp.gov.in ] पर जाकर एमपी भूलेख ऑनलाइन ही सरलता से देख सकते है । इसकी जानकारी निचे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है |

भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 (Overview)

आर्टिकल का नाम एमपी भूलेख डाउनलोड (MP Bhulekh 2024)
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटlandrecords.mp.gov.in

एमपी भूलेख का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है की ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से पहले राज्य के सभी नागरिको को अपनी भूमि से जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी विभाग या अन्य विभाग के दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।

लोगो को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, सरकार ने इन सभी परशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है |

और अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें? मध्य प्रदेश खसरा खतौनी ,भू नक्शा ,जमाबंदी, एमपी भूलेख का उद्देश्य आदि देख सकते है | और आपको बताएँगे मध्यप्रदेश राज्य के इन सभी जिलों के बारे में जो की MP Bhulekh एमपी भूलेख, भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है –

रीवा – Rewa 27दतिया – Datia
2अलीराजपुर – Alirajpur28मंडला – Mandla
3विदिशा – Vidisha 29मंदसौर – Mandsaur
4अशोकनगर – Ashok Nagar30खण्‍डवा – Khandwa
5बालाघाट – Balaghat31नरसिंहपुर – Narsinghpur
6बड़वानी – Barwani32नीमच – Neemuch
7बैतूल – Betul33निवाड़ी – Niwari
8जबलपुर – Jabalpur 34सागर – Sagar
9भोपाल – Bhopal35रायसेन – Raisen
10बुरहानपुर – Burhanpur36राजगढ़ – Rajgarh
11छतरपुर – Chhatarpur37रतलाम – Ratlam
12छिंदवाड़ा – Chhindwara38आगर मालवा – AgarMalwa
13दमोह – Damoh39 पन्ना – Panna
14 खरगौन – Khargone 40सतना – Satna
15देवास – Dewas41सीहोर – Sehore
16धार – Dhar42सिवनी – Seoni
17डिंडौरी – Dindori43शहडोल – Shahdol
18गुना – Guna44शाजापुर – Shajapur
19ग्वालियर – Gwalior45श्योपुर – Sheopur
20हरदा – Harda46शिवपुरी – Shivpuri
21होशंगाबाद – Hoshangabad47सीधी – Sidhi
22इंदौर – Indore48सिंगरौली –  Singrouli
23 भिण्‍ड – Bhind 49टीकमगढ़ – Tikamgarh
24झाबुआ – Jhabua50उज्जैन – Ujjain
25कटनी – Katni51उमरिया – Umaria
26 मुरैना – Morena 52 अनूपपुर – Anuppur
MP bhu naksha download online

भूलेख खसरा खेतौनी सभी राज्यों के

Bihar Apna Khata 2024 | बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या, Land Records

UP Bhulekh | up bhulekh naksha kaise dekhe 2024 | खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें

एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड कैसे करें

भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें: सरकारी कार्यालय / दफ्तरों एवं जमींन सी जुडी अन्य कामो में लिया जाता है और आज हम एमपी भू नक्शा मैप डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में बताएंगे |

एमपी भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे: एमपी भू नक्शा की कॉपी को प्रिंट निकल सकते है अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से । इसके लिए ब्राउज़र मेनू को ओपन करें एवं Print विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

इसके बाद Destination ऑप्शन में के save as pdf के Option को Select कीजिये फिर नीचे save बटन के द्वारा Naksha को Download करे |

  • एमपी भूलेख खेत या जमीन का भू नक्शा नकल चेक औरDownload करने के लिए www.landrecords.mp.gov.in वेबसाइट में जाना है।
  • इसके बाद Hom Page पर नक्शा के  विकल्प पर Click करें।
  • फिर अपना गांव और जिला, तहसील करें।
  • फिर जमीन का खसरा क्रमांक Select करके जमा करें के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद आपके जमीन का विवरण और Map Screen पर दिखाई देगा।
  • एमपी भूलेख Download करने के लिए Menu में print Vikalp को Select करके Download कर सकते है।

ऑनलाइन भू नक्शा मध्यप्रदेश 2024 चेक कैसे करें?

अपने जमीन का नक्शा मैप देखने के लिए जमीन का खसरा क्रमांक जरुरी है, क्योंकि इसी Number के द्वारा मैप में नक्शा खोज पाएंगे। बता दे आपकी जानकारी के लिए इसकी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे |

हमारे बातये गए अनुसार और भु नक्शा मध्य प्रदेश Online निकालने की पूरी Process को स्टेप by स्टेप नीचे बताया जा रहा है।

Bhu Naksha MP- भू नक्शा मध्यप्रदेश

सबसे पहले अपने Mobile या Computer में कोई भी Internet Web Broser को खोलना है और एमपी भू नक्शा की वेबसाइट www.landrecords.mp.gov.in में जाना है। या आप यहाँ से भी Direct Website में जा सकते है – mpbhulekh bhunaksha

  • एमपी भूलेख की Official Website ओपन हो जाती है |
  • सबसे ऊपर में आपको नक्शा(अक्स) का विकल्प दिखाई देगा।
  • नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प को Select करना होगा |

अब अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करें अगले स्टेप में Bhu Naksha निकालने के लिए Details Select करना है। यहाँ विवरण को कुछ इस तरह सेलेक्ट करना है –

  • सर्वप्रथम जिला – यहाँ अपना जिले का नाम Select करना है, जिस जिले के निवासी है ।
  • तहसील – को सेलेक्ट करें,।
  • गांव – आप जिस गांव का Naksha Check करना चाहते है उस Village का नाम सेलेक्ट करे।
  • जमीन का खसरा संख्या भरकर जमा करें और अगले Step में Village का नक्शा Schreen पर खुल जायेगा।
  • इसमें अपने खेत या जमीन का Naksha Check करने के लिए दिए गए Box में खसरा संख्या भरें |
  • फिर उसके नीचे जमा करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद New Page Open होगा |
  • उस जमीन का क्षेत्रफल एवं धारक भूमि का विवरण दिखाई देगा।
  • इसके साथ ही राइट साइड गांव के नक्शा में आपके जमीन का नक्शा मार्क रहेगा।
  • यहाँ दिए गए विवरण को Check करके Conform कर लें कि ये आपकी ही जमीन है।

MP bhulekh: मध्य प्रदेश किश्तबंदी नक्शा कैसे देखे ?

  • सबसे पहले एमपी भू नक्शा [ MP Bhulekh ] की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे District ,तहसील, Village आदि का चयन करना होगा ।
  • इसके बाद आपको दिए हुए स्थान पर अपने Plot Number या जमीन नंबर को भरना होगा
  • इसके बाद “Submit” Butten को Click करना होगा ।
  • फिर अपने Plot Number को डालने के बाद आप अपनी Computer Schreen पर “खसरा नंबर, खाता या जमीन धारक का नाम, भूमि का प्रकार, भूमि का क्षेत्रफल” आदि सभी जानकारी देख सकते हैं।
  • आप “खसरा, किश्तबन्दी,की मदद से भू-नक्शा” को Download और Print Out भी निकाल सकते है।

भू नक्शा मध्यप्रदेशग्राम नक्शा देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम भू लेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • Home Page पर आपको पब्लिक यूजर के Option पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्राम नक्शा के Option पर Click करना होगा।
  • अब आपके सामने एक New Page खोलकर आएगा |
  • जिसमें आपको अपनी Email ID तथा Password Enter करना होगा।
  • अब आपको Login Butten पर Click करना होगा।
  • अब आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा।
  • ग्राम नक्शा आपकीComputer Schreen पर होगा।

ग्राम खसरा नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन

भू नक्शा मध्यप्रदेश खसरा संख्या से देखने की प्रक्रिया में जानेगे ऑनलाइन स्टेप by स्टेप जानकारी –

  • अब आपको एमपी भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ऑफिस यूज़ के Option पर Click करना होगा।
  • अब आपको ग्राम खसरा नक्शा के Option पर Click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना Email ID तथा Password Enter करना होगा।
  • अब आपको Logine के Butten पर Click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने Gram Punchayat का चयन करना होगा।
  • ग्राम खसरा नक्शा आपकी Computer Schreen पर होगा। इस प्रकार से आप ग्राम खसरा नक्शा देख सकेंगे |

गांव की सूची देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन

  • सर्वप्रथम MP Bhulekh [ मध्यप्रदेश भूलेख ] की Official Website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • इसके बाद आपको फ्री सर्विस के Link पर Click करना होगा।
mp bhulekh naksha
  • Free Service इसके Link पर Click करने के बाद आपको विलेज लिस्ट के Link पर Click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Report के प्रकार का Click करना होगा।
  • अब आपको जिले तथा Tahsil का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Report देखें के Link पर Click करना होगा।
  • आपके सामने Village की List खुलकर आ जाएगी।

FAQs: MP Bhulekh 2023

प्रश्न: खेत का नक्शा डाउनलोड प्रिंट कैसे करें ?

उत्तर: सर्वप्रथम मध्य प्रदेश की ऑफिसियल Bhu Naksha वेबसाइट पर जाकर अपना जिला, तहसील एवं गांव Select करें।
इसके पश्चात में अपने खेत या जमीन का Khasra Number सेलेक्ट करे।
खसरा संख्या डालकर भू नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।
इसे आप Print भी निकाल सकते हैं।

प्रश्न: भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले?

उत्तर: यदि आप एमपी के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो।
इसके लिए मध्य प्रदेश भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद में अपना जिला, ब्लॉक एवं गांव सेलेक्ट करके नक्शा प्रति निकाल सकेंगे।
सभी जानकारियां सही-सही भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें इस प्रकार से आप भू नक्शा निकाल पाएंगे।

प्रश्न: मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले?

उत्तर: आप एमपी के सभी जिलों का भू नक्शा मध्य प्रदेश भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक एवं गांव सेलेक्ट करके नक्शा को डाउनलोड / प्रिंट सकेंगे।

प्रश्न: मध्य प्रदेश ऑनलाइन भू-अभिलेख कैसे प्राप्त करें?

उत्तर: इसके लिए आपको mpbhulekh.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में बताई है |

प्रश्न: मध्य प्रदेश भूलेख से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर: मध्य प्रदेश भूलेख हेल्पलाइन नंबर 18002336763 है |


प्रश्न: क्या हम ऑनलाइन मोबाइल द्वारा अपनी खतौनी निकल सकते है ?

उत्तर: हाँ, आप ऑनलाइन मोबाइल द्वारा ही भूलेख खतौनी आसानी से निकाल सकते है।

1/1

1 thought on “MP Bhulekh 2024 | भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें”

Leave a Comment