Bhu Naksha UP – यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

Up bhulekh naksha: दोस्तों आज इस पोस्ट पर जानेंगे भू नक्शा क्या है? और साथ ही साथ भू नक्शा UP Bhulekh Bhu Naksha के बारे में जानेंगे ऑनलाइन भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें और खसरा संख्या के माध्यम से ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को जानेंगे इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य भू नक्शा क्या है ? भू नक्शा कैसे देखें, Bhu Naksha Kaise Dekhe ऑनलाइन-जमीन किसके नाम है और आपके जमीन के आस पास कितनी जमीन एक्स्ट्रा है इन सभी के बारे में जानेंगे आपको बता दें भू नक्शा अथवा भूलेख यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

जमीन का नक्शा देखने के लिए पहले सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यू पी भूलेख पोर्टल की शुरूआत की है जिसके माध्यम से गरीब मध्यम वर्ग के लोग घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से Khasra Number की मदद से भू नक्शा देख सकते हैं जिससे इन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे समय से उनका काम हो सकेगा।

Bhu Naksha भू नक्शा क्या है?

भू नक्शा को दो भागों में विभाजित करें तो जिसका अर्थ भूमि या जमीन या नक्शा (Jamin Ka Naksha) का अर्थ किसी मैप को दर्शाता है इसके सरल शब्दों में समझे तो उसके विपरीत नक्शा किसी बड़े भू भाग को छोटे रूप में दिखाना और मानचित्र के रूप में दिखाना उसे हम भू नक्शा के नाम से जानते हैं और जिसे चेक करने के लिए राज्य जिला तहसील और गांव के स्थित सभी नाम डालने होंगे तभी आप किसी खेत या जमीन का नक्शा देख पाएंगे।

खतौनी दस्तावेज क्या है?

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश: खतौनी एक गांव के खसरा पर आधारित एक वाक्य है जो गांव के किसी भी व्यक्ति या परिवार के सभी जगह मालिकों के पास है खसरा खतौनी हर एक मालिक के पास होता है।

जिसके माध्यम से वह है खेती करने में आसानी होती है और उससे मालिकाना हक होता है जिससे वह अपनी जमीन कह सकता है।

कोई वाद विवाद होने पर या जमीनी विवाद पर खेतौनी की ही जांच की जाती है।

Also read:

UP Bhulekh Bhu Naksha भू नक्शा कैसे देखें ऑनलाइन

भूमि नक्शा देखने हेतु निम्न प्रकार की प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की निचे बताया गया है, बड़े ही सरल सब्दो म बताया गया है –

  • नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर देख रहे search Box पर अपना जिला तथा तहसील एवं गांव का नाम भरे।
  • जैसे ही आप अपने गांव का नाम लिख कर देते हैं तो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर वह नक्शा की जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इसके बाद में अपने जमीन का Khasra Number डालें।
  • Khasra Number डालने के बाद आपके आपकी Computer Schreen पर जमीन का विवरण Open हो जाएगा।
  • अब यहां आपको Map Report के विकल्प पर Select कर लेना है।
  • जैसे ही आप मैं कुछ Report के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो जमीन का नक्शा खुल जाएगा।
  • इस तरीके से आप Bhu Naksha Online देख सकेंगे।

और आपको बता दे आपकी जानकारी के अनुसार कि नीचे दिए गए बॉक्स पर सभी राज्यों के लिए Bhu Naksha देखने के लिए लिंक दी गई है आप अपने राज्य के अनुसार अपना राज्य समिति करें जैसे ही लिंग को सिर्फ करेंगे आपके राज्य का भू नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड भी कर पाएंगे जानकारी को पूरी तरह पढ़े।

Overview UP Bhulekh Bhu Naksha

पोर्टल का नाम भू नक्शा – Khasra Khatauni
किस ने लांच कियाUPGovt .
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
भू-अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण किया गया2 मई 2016 को
उद्देश्यसभी ऑफलाइन सुविधाओं को ऑनलाइन करवाना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbhulekh.gov.in/

सभी राज्यों की लिस्ट (खेत का नक्शा) देखें ऑनलाइन

 भू नक्शा देखें 2022 : यहाँ हम जानेंगे कि अपने खेत जमीन प्लाट घर का भूमि नक्शा और अपने जमींन का नक्शा देख सकेंगे मुखिया के नाम तथा खसरा संख्या की मदद से |

राज्यों के नाम जमीन खेत का भू नक्शा
आंध्र प्रदेशभू नक्शा आंध्र प्रदेश
असम Assam Land Map
Arunachal Pradesh
Bihar भू नक्शा बिहार
छत्तीसगढ़भू नक्शा छत्तीसगढ़
दिल्लीBhu Naksha Delhi
Gujarat भू नक्शा गुजरात
Goa
हरियाणाBhu Naksha Haryana
हिमाचल प्रदेशBhu Naksha Himachal Pradesh
Jharkhand भू नक्शा झारखण्ड
Kerla Bhu Naksha Kerala
कर्नाटकBhu Naksha Karnataka
महाराष्ट्रBhu Naksha Maharashtra
Madhya Pradesh भू नक्शा मध्य प्रदेश
Manipur –-
मेघालय–-
मिजोरम–-
Nagaland–-
Odisha Bhu Naksha Odisha
पंजाबBhu Naksha Punjab
राजस्थानBhu Naksha Rajasthan
Sikkim –-
Tamil Nadu Bhu Naksha Tamil Nadu
तेलंगानाBhu Naksha Telangana
त्रिपुराTripura Bhu Naksha
Uttar Pradesh यूपी भू नक्शा
Uttrakhand UK Bhu Naksha
पश्चिम बंगालBangla Bhumi Map

भू नक्शा महत्वपूर्ण लिंक [ Importent Link ]

सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने से बचे और ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठायें –

शासकीय सम्बन्धित कम्प्यूटराइजेशनआदेश

कम्प्यूटराइजेशनआदेश आदेश 2 मई 2016 में किया गया था जिसे आप घर बैठे भू नक्शा से जुडी जानकारी पा सकेंगे –

खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम upbhulekh.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात अपना जनपद तहसील और अपना ग्राम का नाम सेलेक्ट करें।
  • फिर आपने खातेदार का नाम खोजें तथा जमीन मालिक का नाम सिलेक्ट करें।
  • इसके पश्चात CAPTCHA CODE सही-सही भरे।
  • उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है देख पाएंगे-

अपने खेत का नक्शा कैसे देखें?

  • ऑनलाइन खेत का नक्शा देखने के लिए भू विभाग की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद में अपना जिला तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें।
  • दाएं तरफ दिखाए गए मैच में अपने जमीन का प्लाट का खसरा नंबर सिलेक्ट करें।
  • फिर plot information मे khasra naksha के विकल्प को चुनें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अपने खेत का नक्शा देख पाएंगे तथा इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकेंगे।

खेत की गाटा संख्या कैसे पता करें?

  • सर्वप्रथम आपको upbhulekh.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज पर आपको निम्न लिंक दिखाई देंगे।
  • अब आप को चेतावनी नकल देखें के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड वेरीफाई करें फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके कंप्यूटर अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर खेत की गाटा संख्या दिखाई देगी।
  • जिसे आप डाउनलोड अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।

खेत का नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम अपने खेत का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद जिला, तहसील/जनपद और गांव सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर अपने जमीन का Khasra Number सेलेक्ट करें।
  • फिर मैप रिपॉर्ट का Option आएगा इसे सेलेक्ट करना होगा ।
  • MAP ओपन होने के बाद आप आसानी से इसे Download कर सकेंगे।

कांटेक्ट नंबर

  • Computer Cell
  • Board Of Revenue
  • Lucknow, Uttar Pradesh
  •  bhulekh-up@gov.in
  •  +91-522-2217145
  •  +91-7080100588

FAQs UP Bhulekh Bhu Naksha

प्रश्न: यु पी भू नक्शा क्या है?

उत्तर: जमीन का नक्शा हमें अपनी जमीन की सही स्थिति जानने के लिए (भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखने के लिए) आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख पाएंगे, ऊपर आर्टिकल में बताया गया है |

प्रश्न: क्या हम भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते है?

उत्तर: जी हाँ, बिलकुल आप घर बैठे उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन भू नक्शा देख सकते है। यदि आपको इसे देखने की पूरी प्रक्रिया जननी है या डाउनलोड करना है तो ऊपर दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

प्रश्न: नाम से खसरा खतौनी कैसे निकाले?

उत्तर:
सर्वप्रथम पोर्टल को Open करे फिर जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनें |
इसके बाद खातेदार के नाम के द्वारा जमींन खोजे तथा मालिक का नाम Select करें |
फिर Captcha Code Verify करे |
उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है वह भी देख पाएंगे –

प्रश्न: जमीन की खतौनी कैसे देखें?

उत्तर: सबसे पहले यूपी सरकार की वेबसाइट भूलेख पर क्लिक करे ।
वेबसाइट के बाईं तरफ से चौथे Option में “खतौनी की नकल देखें” पर क्लिक करना है।
इस तरह से आप देख सकेंगे |

1/1

Leave a Comment