जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 (Bhu Naksha)

Jamin Ka Naksha | जमीन का नक्शा | भूमि नक्शा | भूलेख नक्शा कैसे देखें | खसरा नंबर से जमीन का नक्शा

Jamin ka Naksha Kaise Dekhe: इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे – जमीन का नक्शा कैसे देखें, भू कैसे देखे, भू नक्शा राजस्थान, गूगल पर भू नक्शा कैसे देखें?, पुरानी से पुरानी खतौनी कैसे निकाले?, पटवारी हल्का नंबर कैसे पता करें?, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे,अपने गांव की जमीन कैसे देखें?, अपने नाम की जमीन कैसे देखें?, अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें? इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे |

Bhu Naksha जमीन का नक्शा देखें

जमीन का नक्शा 2022: यहां हम आज जानेंगे Jamin Ka Naksha के बारे में ऑनलाइन कैसे देखें और हमारे बताए गए जानकारी के अनुसार आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से जमीन का नक्शा देख सकते हैं अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके अलावा आवेदन की जांच करने के के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं और आप सरलता पूर्वक 2 मिनट में अपने लैपटॉप अथवा मोबाइल के माध्यम से देख सकते हैं भू नक्शा अथवा जमीन का नक्शा।

जमीन का नक्शा देखने के लिए सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा अधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से आप देख सकते हैं अथवा इस में खसरा नंबर की सहायता से आप अपना नक्शा निकाल सकते हैं।

अधिकांश लोगों को पता ना होने के कारण वह यह सुविधा का नहीं ले पा रहे हैं जिन्हें कल मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिससे समय और पैसा दोनों का नुकसान हो रहा है।

जमीन का नक्शा कैसे देखें?

आओ जाने राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे ऑनलाइन तो प्रक्रिया को फॉलो करे और जाने – Rajasthan Jamin Ka Naksha Kaise Dekhen

  • भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट पर आने के पश्चात अपने राज्य का नाम तहसील का नाम Select करना होगा।
  • अब इसके पश्चात Khasra Number के विकल्प पर सिलेक्ट करना होगा तो उस गांव का मैप खुल जाएगा।
  • जिसमें अपने आप सभी जानकारी भरनी होगी जैसे खसरा नंबर का विकल् दिखाई देगा ।
 bhu naksha कैसे देखे
  • इसके बाद नकल के विकल्प पर सिलेक्टेड करेंगे फ्लिप साइड में प्लॉट की इंफॉर्मेशन दिखाई देगी |
जमीन का नक्शा
जमीन का नक्शा
  • जिसमें क्षेत्रफल तथा खाता संख्या अथवा जमीन मालिक नाम दिखाई देगा |
  • आपको उस विकल्प पर सिलेक्ट कर लेना है l
भू नक्शा राजस्थान
भू नक्शा राजस्थान
  • जैसे ही आप और नकल के विकल्प पर सिलेक्ट करेंगे तो अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमें से आपको सामान्य सी जानकारी दिखाई देगी।
Bhu naksha
  • सामान्य सी जानकारी में जमीन का नक्शा प्रिंट अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • यह बहुत से सरकारी कामों पर उपयोगी होता है जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड कृषि लोन सरकारी योजना आदि कामों पर प्रयोग होता है |
  • इस प्रकार से आप डाउनलोड कर सकते हैं इसके लेफ्ट साइड पर Show Report PDF केवल पर सिलेक्ट कर लेना होगा |
  • इसके ऊपर दिखाए गए डाउनलोड या प्रिंट के विकल्प पर लेट कर लेना होगा |
  • जिससे आपका जमीन का नक्शा डाउनलोड हो जाएगा और तमाम सरकारी कामों में उपयोगी होगा।

ये भी पढ़े:

प्लॉट रजिस्ट्री अपने mobile से चेक करे

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखे

जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023

  • घर बैठे ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद अपना जिला तहसील गांव का नाम भरना होगा।
  • स्क्रीन में दिए गए मैं के विकल्प पर खसरा नंबर को छूने और बाएं तरफ मैप रिपोर्ट खुल जाने के बाद नकल विकल्प चुनना होगा ।
  • फिर इसके बाद अपनी जमीन का नक्शा देखें।
  • आप जमीन का नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट भी कर सकते हैं।
पोस्ट का नाम भू नक्शा राजस्थान, जमींन का नक्शा कैसे देखे / डाउनलोड करे
जिला नामसभी जिलों / राज्यों के लिए
विभाग का नामराजस्व विभाग राजस्थान सरकार द्वारा
भू-नक्शा वर्ष2022-2023
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhunaksha.raj.nic.in/
संपर्क माध्यमराजस्व मण्डल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाईन, अजमेर

Jamin Ka Naksha 2023 Bhunaksha Portal

भू नक्शा देखने के लिए अथवा जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध कराया गया है जिसे आप सिर्फ कर अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से किसी भी ब्राउज़र के थ्रू आप देख सकते हैं |

आपको बता दे आपकी जानकारी के अनुसार ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया Example के तौर पर बताया जा रहा है भू नक्शा राजस्थान कैसे देखे / डाउनलोड करे इसी प्रकार अपने राज्यों का भी भू नक्शा / जमींन का नक्शा देखा पाएंगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी पाए –

अपनी खेती का नक्शा कैसे देखें?

  • खेती का नक्शा देखने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात अपना जिला तहसील अथवा गांव का नाम सिलेक्ट करना होगा।
  • अब आप के दाएं तरफ जमीन का प्लाट अथवा खसरा नंबर सिलेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • अब आपको plot Info के खसरा नक्शा के विकल्प को चुनना होगा।
  • जैसे ही इस विकल्प पर सिलेक्ट करेंगे तो अब आपके खेत का नक्शा दिखाई देगा।
  • अब इस तरीके से खेत का भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें?

  • जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको खसरा खतौनी के अनुसार ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी मदद से आप अपनी जमीन का पुराना रिकॉर्ड देख सकते हैं उसके लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  • अधिकारी वेबसाइट ओपन करते ही अब आप होम पेज पर आ जाते हैं जिस पर आपको अपने जिला, तहसील, गांव के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको खसरा या नक्शा का विकल्प दिखाई देगा उसको आपको क्लिक कर लेना होगा।
  • इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर चुनिए।
  • फिर खसरा खतौनी विवरण चेक करें।
  • इस प्रकार से आप जमीन का रिकॉर्ड देख सकते हैं अथवा डाउनलोड भी कर सकते हैं अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे।

पटवारी हल्का नंबर कैसे पता करें?

पटवारी द्वारा हल्का नंबर जानने के लिए बताए गए इसके फलों करके आप अपना हल्का नंबर जान सकेंगे।

  • पटवारी हल्का नंबर पता करने के लिए आपको बताए गए स्टेट को फॉलो करना होगा।
  • खतौनी नंबर पाने के लिए आपको गांव की तहसील या फिर जन सुविधा केंद्र पर जाना होता है |
  • जिसके माध्यम से आप अपना खसरा खतौनी नंबर पा सकते हैं |
  • इसके लिए आप राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं |
  • अधिकतर लोग जन सुविधा केंद्र जाने के बजाए वह है राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर ही जानकारी पा लेते हैं।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए अलग अलग राज्यों ने अलग अलग वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। राज्य का नक्शा देखने की जानकारी आपको बताते है। सभी राज्यों की भू नक्शा देखने के लिए अभी करे क्लिक

आल इंडिया सभी राज्यों का जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

जमीन का नक्शा देखने के लिए अभी करे सेलेक्ट

राज्य का नामखेत का नक्शा देखे
1बिहारक्लिक करें
2असमक्लिक करें
3अरुणाचल प्रदेश
4आंध्र प्रदेशक्लिक करें
5छत्तीसगढ़क्लिक करें
6दिल्लीक्लिक करें
7गुजरातक्लिक करें
8गोवायहाँ क्लिक
9हरियाणायहाँ क्लिक
10राजस्थानयहाँ क्लिक
11झारखंडयहाँ क्लिक
12 उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक
13कर्नाटकयहाँ क्लिक
14महाराष्ट्रयहाँ क्लिक
15मध्य प्रदेशयहाँ क्लिक
16 मणिपुर
17 मेघालय
18मिजोरम
19 नागालैंड
20उड़ीसायहाँ क्लिक
21पंजाबयहाँ क्लिक
22हिमाचल प्रदेशयहाँ क्लिक
23सिक्किम
24पश्चिम बंगालयहाँ क्लिक
25तेलंगानायहाँ क्लिक
26त्रिपुरायहाँ क्लिक
27 केरलयहाँ क्लिक
28उत्तराखंडयहाँ क्लिक
29तमिल नाडूयहाँ क्लिक

FAQs: जमीन का नक्शा (प्रश्नोत्तर)

प्रश्न: जमीन का नक्शा क्या है?

उत्तर: जमीन का नक्शा हम उसे कहते है जो पटवारी या लेखपाल द्वारा लिखित प्रमाण होता है और हम उसे ऑनलाइन खसरा खेतौनी के मध्य से download कर लेते है वही हमारी जमीन का नक्शा होता है।

प्रश्न: अपनी खेती का नक्शा कैसे देखें?

उत्तर: अपनी खेती का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
तहसील,जिला, ग्राम select करे।
प्लॉट की जानकारी भरे।
सभी जानकारी भरने k Submit करेंगे तो खेत का नक्शा show हो जायेगा।
जिसे आप print या download कर पाएंगे।

प्रश्न: अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

उत्तर: जमीन का नक्शा देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन करे और हमने आर्टिकल में ऊपर बता रखा है पढ़े और अपने जमीन का नक्शा घर बैठे देखें।

प्रश्न: मोबाइल से जमीन का नक्शा कैसे देखें?

उत्तर: 1 सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
2 जिला, तहसील RI, Halkas, गांव चुनें
3 मैप में खसरा नंबर (Khasra number) सेलेक्ट करें
4 Nakal विकल्प को सेलेक्ट करें
5 जमीन का नक्शा देखें
6 जमीन का नक्शा डाउनलोड कर तथा प्रिंट कर पाएंगे।

प्रश्न: राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?

उत्तर: जमीन का नक्शा राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए E – Dharti ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। फिर अपना जिला, तहसील, गांव तथा खसरा संख्या से खाता नकल निकाल पाएंगे ।

1/1

1 thought on “जमीन का नक्शा कैसे देखें 2023 (Bhu Naksha)”

Leave a Comment