दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगे Kerala Land Information Mission Government of Kerala ने E-REKHA by Bhoomikeralam इस वेबसाइट की सहायता से Bhulekh Kerala Erekha Survey की सारी जानकारी जानेगे तो बने रहे आर्टिकल के अंत तक – E Rekha Kerala 2023-24: Check Kerala Land Records
Kerala Bhulekh Erekha Survey And Land Records Check
केरल भूलेख ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले, भूमि केरलम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके लिए, आप अपने ब्राउज़र में www.bhoomikeralam.gov.in टाइप कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर जाने के बाद, “E-REKHA” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, आप लैंड रिकॉर्ड देखने के लिए पंजीकृत होना होगा।
- पंजीकरण के लिए, आपको वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म को भरना होगा। इसमें आपको अपना नाम, पता, और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
- जब आप फार्म को सफलतापूर्वक सबमिट कर देंगे, तो आपको अपने पंजीकरण नंबर के साथ एक पासवर्ड मिलेगा।
- अब आप भूलेख के लिए लॉग इन कर सकते हैं। आप अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के बाद, आप अपनी खेत जमीन के सर्वे रिकॉर्ड देख सकते हैं और उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े
सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनाएँ
Kerala Bhulekh Erekha Survey And Land Records Check करे short में
- सबसे पहले erekha.kerala.gov.in में जाये
- इसके बाद Select File Search में क्लिक करे
- अब home पेज में Select RESURVEY RECORDS को क्लिक करे
- Submit Land Details में अपनी जानकारी भरे
- फिर kerala bhulekh record check क्लिक करते ही जिला, तहसील, ब्लॉक, खसरा भरना होगा |
- और आपके सामने जमींन का नक्शा देखने को मिलेगा
- आप इसे online Erekha Survey And Land Records Kerala check & download कर सकते है
सारांश
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना online Erekha Survey And Land Records Kerala check & download कैसे करे यदि आपने Land Records Kerala देखा है और अच्छा लगा तो कमेंट में अपनी रे या सुझाव दे और अपने मित्रो को साझा करे धन्यवाद्
FAQs: Land Records Kerala
Survey And Land Records Kerala online की ऑफिसियल वेबसाइट ये erekha.kerala.gov.in है |
>सबसे पहले erekha.kerala.gov.in में जाये
>इसके बाद Select File Search में क्लिक करे
>अब home पेज में Select RESURVEY RECORDS को क्लिक करे
>Submit Land Details में अपनी जानकारी भरे
>फिर kerala bhulekh record check क्लिक करते ही जिला, तहसील, ब्लॉक, खसरा भरना होगा |
>और आपके सामने जमींन का नक्शा देखने को मिलेगा
>आप इसे online Erekha Survey And Land Records Kerala check & download कर सकते है