(CG Bhuiya) छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित भू-नक्शा B1 खसरा पी-II CG

CG Bhuiya B1 खसरा, CG Khasra Khata Khatauni in Hindi छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा| | पी-II खतौनी ऑनलाइन देखें डाउनलोड करें | छत्तीसगढ़ भुइयां खतौनी नक़ल रिपोर्ट | छत्तीसगढ़ भुइयां नक्शा

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन: दोस्तों आज कि हम इस आर्टिकल पर जानेंगे – छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें एवं B1 खसरा, पी-।। खतौनी नकल एवं भू अभिलेख कैसे देखें दोस्तों यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो भू नक्शा छत्तीसगढ़ का आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से खसरा-खतौनी देख पाएंगे हालांकि पहले यह सुविधा ना होने के कारण लोगों को तहसील के कार्यालय या पटवारी से जानकारी एवं भू नक्शा की प्रतिलिपि लेनी पड़ती थी |

छत्तीसगढ़ भुइयां डिजिटल हस्ताक्षरित पाने के लिए ये सब करना पड़ता था | जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था और समय पर काम ना होता था इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जिससे लोगों को बहुत ही आसानी से अपनी जमीन की जानकारी घर बैठे मिल जाती है। तो नीचे आर्टिकल पर जानते हैं कौन-कौन से जिले आने वाले हैं जो ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे खसरा खतौनी निकाल पाएंगे |

भूलेख नक्शा क्या है?

भू नक्शा हम एक दी हुई सरकारी मानचित्र को हम भू नक्शा कहते हैं जैसे कि किसी राज्य या जिला तहसील एवं गांव में स्थित किसी खेतिया जमीन के माफ किया ना आपने के चित्र द्वारा प्रदर्शित जो दिखाया जाता है उसे हम भू नक्शा कहते हैं।

ये भी पढ़े:

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनाये

छत्तीसगढ भुईया भूलेख

मोबाइल से जमींन रजिस्ट्री कैसे दखे

Bhu Naksha CG (Overview)

पोर्टल का नामcg Bhuiyan – cg भुइया
आरम्भ की गयीछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
विभागराजस्व भूमि विभाग
अधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.cg.nic.in/

छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए

cg Bhuiyan भूलेख नक्शा छत्तीसगढ़ जिलों की सूचि निचे दी है जिजमे आप इन सभी जिलों की भूमि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर पाएंगे –

1 Balod (बालोद)
2Baloda Bazar (बलोदा बाजार)
3Kanker (कांकेर)
4Kondagaon (कोण्डागांव)
5Korba (कोरबा)
6Koriya (कोरिया)
7Mahasamund (महासमुन्द)
8Balrampur (बलरामपुर)
9Bastar (बस्तर)
10Bemetara (बेमेतरा)
11Narayanpur (नारायणपुर)
12Raigarh (रायगढ़)
13Raipur (रायपुर)
14Bijapur (बीजापुर)
15Sukma (सुकमा)
16Surajpur (सूरजपुर)
17Surguja (सुरगुजा)
18Bilaspur (बिलासपुर)
19Dantewada (दन्तेवाड़ा)
20Dhamtari (धमतरी)
21Durg (दुर्ग)
22Gariaband (गरियाबंद)
23Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)
24Jashpur (जशपुर)
25Kabirdham (कबीरधाम)

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन

  • छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करे।
  • सीजी भू नक्शा डाउनलोड/प्रिंट कैसे करे।
  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा एप्स के माध्यम से देखे |

सरकारी वेबसाइट पोर्टल पर CG bhu naksha online निकालने की जानकारी यहाँ Step by Step बताया गया है। इसलिए इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढे, ताकि भू नक्शा निकालने में आपको किसी तरह की परेशानी ना आये।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2022 ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ भू नक्शा एवं खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक तथा डाउनलोड करने के लिए बताए गए स्टेट को खोलो करके आप बहुत ही आसानी से खसरा खतौनी एवं भू नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे।

स्टेप-1 CG Bhunaksha ऑफिसियल वेबसाइट को Open करें।
  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप-2 अब अपना जिला, तहसील और गांव Select करे।
  • छत्तीसगढ़ भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के पश्चात अपना जिला एवं तहसील और गांव का चुनाव करें जिस क्षेत्र के आप निवासी हैं उसका चयन करें।
cg bhuiya
स्टेप-3 Map में अपने जमीन का खसरा नंबर Select करे।
  • जैसे ही आप अपना गांव का चुनाव करेंगे तो आपके गांव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगी
  • अब आपको नक्शे में आपको खसरा नंबर सिलेक्ट कर लेना है ।
cg भुइया
cg भुइया
स्टेप-4 खसरा नक्शा Option को Select करे।
  • जैसे ही आप खसरा नंबर पर select करेंगे तो बाय साइड प्लेट info का विकल्प देखने को मिलेगा |
  • और यहां पर आप खसरा एवं जानकारी पाएंगे
  • इसे सही से पढ़कर Details को एवं Report के Option पर क्लिक करें।
जमीन का खसरा नंबर

स्टेप-5 अपने जमीन का भू नक्शा चेक करे।

  • रिपोर्ट के निचे खसरा नक्शा पर Select करने के बाद नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें से अपना जिला एवं तहसील गांव का विवरण देखने को मिलेगा । अब आप इस तरह से आप ऑनलाइन डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते हैं।
bhu naksha download kaise kare

Bhu Naksha CG

तो आपने इस आर्टिकल में जाना Bhu Naksha CG ऑनलाइन कैसे देखे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से –

FAQs: cg bhuiya (प्रश्नोत्तर)
सीजी भुईयां की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

CG Bhuiyan की आधिकारिक वेबसाईट https://bhuiyan.cg.nic.in/ है

CG Bhuiyan क्या है?

cg bhuiya छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का भू-अभिलेख पोर्टल है इसके दो अंग हैं भुइयाँ एवं भू-नक्शा जहाँ भुइयाँ खसरा व खाता संबधित जानकारी

भू नक्शा छत्तीसगढ़ 2023 चेक एवं डाउनलोड कैसे करें?

cg bhuiya bhulekh naksha ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर article में बताया गया है जानकारी को पूरा पढ़े

छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल के क्या लाभ है?

cg bhuiya पोर्टल के मदद से सभी नागरिक ऑनलाइन जमींन की जानकारी प्राप्त कर पाते है घर बैठे |

इस पोर्टल पर भू नक्शा कौन कौन देख सकते हैं?

केवल छत्तीसगढ़ निवासी भूणाकशा इस पोर्टल के माध्यम से देख पाएंगे |

1/1

Leave a Comment