Online Lagan Bihar 2024 | ऑनलाइन लगान बिहार 2024

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार (Online Lagan), bhumi jankari bihar, bhu lagan। bihar Jamin lagan rasid तथा ऑनलाइन भू लगान ऑनलाइन रसीद कैसे काटे इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी पाएंगे आर्टिकल को पूरा पढ़े –

भू-लगान

दोस्तों ऑनलाइन लगान बिहार 2024 के अंतर्गत यदि जानकारी और ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काटे ऑनलाइन सर्च कर रहे है तो आप भू-लगान जैसी होने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

बिहार भूमि खाता खेसरा

Online Lagan Bihar 2024: Challan का विवरण एवं E-Chalan देख सकते है, Rasid Print या PDF में Download कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकरी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। जमीन की रसीद कटना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, हम इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि ऑनलाइन जमीन की रसीद कैसे काटे – Bhu Lagan Online के लिए आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का लगान (Bhu Lagan) घर बैठे काट सकेंगे और रसीद को प्राप्त कर पाएंगे।

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे देखें

बिहार जमीन की रसीद कैसे काटे एवं जमीन की रसीद ऑनलाइन कैसे देखें इसकी प्रक्रिया हम आपको बता दें जमीन की रसीद काटने से पहले आपको देख लेना होगा जब देखेंगे तभी आप बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन कब आएंगे इसके बारे में हमें विस्तार पूर्वक से नीचे बताया है।

बिहार जमीन का रसीद कैसे काटे?

Name of service:- बिहार ऑनलाइन लगान भुगतान कैसे करे
Post Update Date:- 2024
Department:-Revenue and Land Reforms Department
Beneficiary:-Citizen Of Bihar
बदला हुआ म्युटेशन केस नंबर देखेhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/Images_Gov/MUTATION_2022-23.pdf
बदला हुआ एलपीसी केस नंबर देखेhttp://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/Images_Gov/LPC_2022-23.pdf
Payment Mode:-Online Lagan Payment Bihar
आधिकारिक वेबसाइट  http://www.bhulagan.bihar.gov.in/

बिहार के ये सभी जिलों का Online Lagan काट पाएंगे

1नालंदा – Nalanda20मधेपुरा – Madhepura
2सुपौल – Supaul21लखीसराय – Lakhisarai
3अररिया – Araria22किशनगंज – Kishanganj
4अरवल – Arwal23मधुबनी – Madhubani
5औरंगाबाद – Aurangabad24मुंगेर – Monghyr
6बाँका – Banka25मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
7बेगूसराय – Begusarai26नवादा – Nawada
8भागलपुर – Bhagalpur27पटना – Patna
9भोजपुर – Bhojpur28पूर्णिया – Purnea
10बक्सर – Buxar29रोहतास – Rohtas
11दरभंगा – Darbhanga30सहरसा – Saharsa
12पूर्वी चम्पारण – East Champaran31समस्तीपुर – Samastipur
13गया – Gaya32सारन – Saran
14गोपालगंज – Gopalganj33शेखपुरा – Shiekhpura
15जमुई – Jamui34शिवहर – Sheohar
16जहानाबाद – Jehanabad35सीतामढ़ी – Sitamarhi
17कैमूर – Kaimur36सीवान – Siwan
18कटिहार – Katihar37 वैशाली – Vaishali
19खगड़िया – Khagaria38पश्चिमी चम्पारण – West Champaran

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे

  • बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें |
  • अब ऑनलाइन भुगतान करें विकल्प को चुनें |
  • फिर अपना लगान विवरण भरकर खोजें |
  • रैयत का नाम देखें |
  • ऑनलाइन लगान रसीद काटे |
  • पेमेंट मोड एवं बैंक सेलेक्ट करें |
  • अब आपको लगान रसीद प्रिंट या डाउनलोड करें का विकल्प देखा |

इसे भी पढ़े:

अपने जमीन का जमाबंदी नंबर कैसे निकले

खसरा खेतौनी कैसे चेक करे?

प्लाट रजिस्ट्री कैसे देखे

सरकारी जमींन का प्लाट कैसे बनायें

बिहार में जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे (भू – लगान)

इसके लिए भूमि सुधार की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। रसीद काटने की यानि लगान पटाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे हमने बता रखा है। आप इसे ध्यान से पढ़कर जानकारी प्राप्त (भू-लगान) ऑनलाइन रशीद काट पाएंगे-

  • सबसे पहले अपने  http://www.bhulagan.bihar.gov.in/  वेब पोर्टल में जाये।
  • बिहारभूमि की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपने जमीन का रसीद काटने या भू लगान पटाने के लिए Online Lagan ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद दो विकल्प दिखाई देंगे – 1. लंबित भुगतान देखें 2. ऑनलाइन भुगतान करें। हमें भू लगान काटना है इसलिए यहाँ ऑनलाइन भुगतान करें को विकल्प को सेलेक्ट करते है।
  • अगले स्टेप में स्क्रीन पर ऑनलाइन लगान भुगतान के विकल्प में सर्च बॉक्स दिखाई देगा। अब यहाँ सबसे पहले अपने जिला का नाम और अंचल का नाम सेलेक्ट करके आगे बढ़ें बटन को सेलेक्ट करें।
  • फिर अपने हल्का का नाम, मौजा का नाम, भाग वर्तमान संख्या और पृष्ठ संख्या वर्तमान निर्धारित बॉक्स में भरें। 
  • इसके बाद सुरक्षा कोड भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट करें।
online lagan bihar
  • अब स्क्रीन पर रैयत नाम दिखाई देगा।
bhumi jankari bihar
  • इसमें लगान विवरण देखने और रसीद काटने के लिए यहाँ देखे बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही देखे बटन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर रैयतधारी का विवरण दिखाई देगा। रसीद काटने के लिए सबसे पहले रैयत का नाम लिखें, मोबाइल नंबर एवं पूरा पता लिखें।
  • जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने यानि ऑनलाइन लगान काटने के लिए Payment Mode में e-payment विकल्प को ही सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद लिस्ट में दिए गए बैंक का नाम सेलेक्ट कर पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करे |
  • पेमेंट होने के बाद लगान रसीद स्क्रीन में दिखाई देगा। अब आप जमीन का रसीद को आप पीडीऍफ़ में डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

ऑनलाइन लगान भुगतान की स्थिति कैसे चेक करे?

  • सबसे पहले हमने बिहार भूमि की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है।
  • वेबसाइट खुल जाने के बाद Online Lagan ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • लगान भुगतान का स्टेटस चेक करने के लिए लंबित भुगतान देखें विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब आपको Transaction ID वेरीफाई करना है। ये आपको जो जमीन का लगान रसीद डाउनलोड या प्रिंट किया है उसमे मिलेगा।
  • यहाँ दिए गए बॉक्स में Transaction ID भरें और Verify बटन को सेलेक्ट करें।
  • जैसे ही आप Transaction ID भरकर वेरीफाई करेंगे, ऑनलाइन लगान भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा।
  • यहाँ आप विवरण चेक कर सकते हो और ई-चालान देख सकते हो।
  • इसके बाद रसीद की जानकारी भी देख सकते हो और इसे फिर से आप डाउनलोड या प्रिंट भीं कर पाएंगे।

User Manual, Process

Contact Us:

1 Department of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar
Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
3 हेल्पलाइन नंबर 18003456215
4 ईमेल emutationbihar@gmail.com

FAQs: Online Lagan Bihar

प्रश्न: जमीन रसीद कहां पर ऑनलाइन करना है?

उत्तर: आप “LRC” के माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट से ही पेमेंट कर के अपना रसीद काट सकते हैं।

प्रश्न: जमीन रसीद का पेमेंट डेबिट कार्ड से हो सकता है?

उत्तर: डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर सकते, इसके लिए आपको नेट बैंकिंग की जरूरत पड़ेगी।

प्रश्न: ऑनलाइन लगान बिहार क्या है?

उत्तर: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार राज्य के लोगों के लिए ऑनलाइन माध्यम से लगान (Online Lagan) का भुगतान एवं उसकी रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न: Online Lagan Raseed प्राप्त करने की क्या प्रक्रिया है?

उत्तर: ऑनलाइन लगान भुगतान कर उसकी रसीद प्राप्त कर पाएंगे जिसकी पूरी प्रक्रिया आर्टिकल जानेगे।

प्रश्न: किसी भी जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने में कितना समय लगता हैं?

उत्तर: आप मात्र 5 से 10 मिनट में किसी भी जमीन का ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बता राखी है |

1/1

Leave a Comment