ऑनलाइन नामांतरण कैसे करें 2023 (आवेदन)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगे ऑनलाइन नामांतरण कैसे करें 2023 नामांतरण करवाना पड़ता है क्योंकि समय समय पर पूर्वजों की जमीन या किसी की जमीन ले रहे हैं या बेच रहे हैं या प्रॉपर्टी या कोई संस्था हो उसका नामांतरण करवाते हैं और वह करवाना पड़ता है इसके बारे में जानेंगे ऑनलाइन नामांतरण कैसे करें 2023 में इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक से बताया है इस आर्टिकल पर तो आर्टिकल पर बनी रहे और ऑनलाइन नामांतरण करने की जानकारी को समझें साथ ही जानेंगे नामांतरण क्या है और क्यों जरूरी है

नामांतरण क्या है और क्यों करना चाहिए

नामांतरण का मुख्य उद्देश्य एक जगह से दूसरी जगह कुछ वस्तुओं को ले जाना जैसे कि जमीन अपने नाम करवाना या प्रॉपर्टी किसी के नाम पर है उसका नामांतरण करवाना यह कोई संस्था है उसका नाम बदलवा ना इसे नामांतरण कहते हैं किसी चीज को बदलाव लाना उसे हम नामांतरण कहते हैं। नामांतरण कराना बहुत ही जरूरी है यदि आप नामांतरण नहीं कराते हैं तो वह जमीन यदि एग्जांपल के तौर पर बात करें तो यदि आप की कोई संस्था है और किसी को दे रहे हैं वह अपने नामातरण नहीं करवाता तो तब तक वह आपकी ही रहेगी इसलिए नामांतरण करवाना बहुत ही जरूरी है।

प्लाट रजिस्ट्री के नए नियम

सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनायें

मध्यप्रदेश सरकारी जमींन का पट्टा कैसे बनायें

Online नामांतरण पंजी कैसे निकाले

किसी जमीन को एक व्यक्ति के नाम से दूसरे व्यक्ति के नाम करने के लिए नामांतरण करवाना पड़ता है। चाहे जमीन की खरीद बिक्री हो, या वसीयत के आधार पर हो या फौजदारी नामांतरण हो, सभी प्रकार के नामांतरण हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिससे अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन नामांतरण के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, आपको अपने राज्य की भूमि रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप इसे गूगल से भी खोज सकते हैं।
  • वेबसाइट पर, आपको “नामांतरण” विकल्प को चुनना होगा।
  • अब, आपको अपनी पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड या पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • आपको इस आवेदन के साथ दस्तावेजों को स्कैन और अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद, आपको नामांतरण के लिए आवेदन करने की अनुमति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
  • आपको इस फॉर्म में विवरण जैसे कि जमीन के पूर्वी मालिक का नाम, नए मालिक का नाम और अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • जब आप फॉर्म पूरा कर देंगे, तो आपको अब नामांतरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क आवेदन और जमीन के क्षेत्र के आधार पर अलग अलग लग सकता है।
  • जब आप शुल्क भुगतान करेंगे, तो आपका नामांतरण आवेदन प्रस्तुत कर दिया जायेगा

नामांतरण पंजी कैसे निकाले MP (Short में जाने)

  • सबसे पहले rcms.mp.gov.in में जाये
  • आवेदन नामांतरण को चुनें
  • नामांतरण का प्रकार चुनें
  • आवेदन-पत्र भरने के पूर्व की तैयारी
  • आवेदक की जानकारी भरें
  • भूमि का चयन करें
  • दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन पत्र प्रिंट करें
  • ऑनलाइन नामांतरण आवेदन जमा करें
  • इसकी पुस्टि आपके रेजिस्टर्ड फोन में मिल जाएगी |

नामांतरण कितने प्रकार के होते हैं ?

SNnamantran ke prakar (नामांतरण प्रकार)
1 फौती नामांतरण सभी वारिसों के हक के आधार पर।
2बटाई/बंधक विमुक्त करने हेतु।
3बटाई/बंधक दर्ज करने हेतु
4नाबालिग से बालिग होने पर।
5व्यवहार न्यायालय के डिक्री के आधार पर
6पंजीकृत भूमिविनिमय पत्र के आधार पर
7पंजीकृत दान पत्र के आधार पर
8 पंजीकृत विक्रयपत्र के आधार पर
9 फौती नामांतरण वसीयत के आधार पर
10 फौती नामांतरण कुछ वारिसों के हक त्याग के साथ-साथ।
11 फौती नामांतरण कुछ वारिसों के हक त्याग के साथ-साथ।

दस्तावेज क्या लगेंगे नामांतरण के लिए

  • मृत्यु प्रमाण-पत्र/सुसंगत दस्तावेज
  • वारिसान सिजरा
  • वसीयतनामा

जमींन का नामांतरण कैसे करे

आधिकरिक वेबसाइट rcms.mp.gov.in को ओपन करें। इसके बाद आवेदन में नामांतरण विकल्प को चुनें। अब नामांतरण के प्रकार कोselect करे । फिर आवेदक का नाम, भूमि की जानकारी, दस्तावेज अपलोड, पावती प्रिंट आदि प्रक्रिया का पालन करके नामान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करे। आवेदन जमा होने के उपरांत आपके मोबाइल नंबर पर नामांतरण से सम्बंधित जानकारी मिलेगी नाम अपडेट द्वारा ।

FAQs: नामांतरण क्या है

जमीन का नामांतरण कितने दिन में होता है

नामांतरण के लिए काम से काम 30 दिनों का समय लगता है।

जमीन का नामांतरण कैसे होता है MP?

जमीन का नामांतरण करने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है

नामांतरण कितने प्रकार के होते हैं?

>क्रय विक्रय
>फोती नामांतरण
>वसीयत
>हक़ त्याग
>न्यायलय की डिक्री के आधार पर
>नाबालिक से बलिक

नामांतरण में कितने पैसे लगते हैं?

नामांतरण करने में पहले 5 लाख में 50 रुपये लगते थे हालाँकि 25 अप्रैल से 5 लाख पर 5000 हो गए है |

Leave a Comment