UP Bhulekh 2023: upbhulekh.gov.in, यूपी भूलेख खसरा खतौनी

upbhulekh.gov.in | यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन देखे | Bhulekh UP Naksha 2023

upbhulekh.gov.in: दोस्तों इस आर्टिकल पर जानेंगे up bhulekh 2023 (उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा कैसे देखें) देखने की प्रक्रिया सभी ऑनलाइन है हालांकि यह सुविधा ऑफलाइन होने के कारण लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था | इसी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा up bhulekh portal का शुभारंभ किया है जिसकी मदद से सभी यू पी भूलेख पोर्टल की माध्यम से नागरिक ऑनलाइन जमीन से जुड़ी संबंधित सभी जानकारियां देख पाएंगे और उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के जरिए से खसरा खतौनी नकल नक्शा कैसे देखें एवं भू नक्शा से समस्त जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे।

UP Bhulekh 2023 (new update up bhulekh)

  • UP Bhulekh 2023: राजस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा वरासत हेतु प्रार्थना पत्र लेना तथा उसे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जारी रहेगा |
  • लेखपाल द्वारा ऑनलाइन जांच करने की प्रक्रिया 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगी।
  • राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच एवं आदेश करने की प्रक्रिया 16 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रहेगी।
  • यूपी द्वारा सभी उत्तर अधिकारी कोई विशेष विवाद पर दर्ज ना हो इसकी जानकारी 1 फरवरी से 7 फरवरी तक।
  • जिला अधिकारियों तथा अन्य अफसरों द्वारा उत्तराधिकारी के समस्त जानकारी 8 फरवरी से 15 फरवरी तक है।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी – UP Bhulekh 2023

1पोर्टल का नामUP Bhulekh Land Records
2किस ने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
3लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
हेल्पलाइन नंबर0522-2217145
4उद्देश्यसभी भूमि रिकॉर्ड उपलब्ध करवाना
5आधिकारिक वेबसाइटhttp://upbhulekh.gov.in/

ये भी पढ़े:

जमीन का नक्शा कैसे देखे

खसरा नंबर से जमींन का नक्शा कैसे देखे

ग्राम पंचायत नक्शा कैसे देखे

मोबाइल से प्लाट रजिस्ट्री कैसे चेक करे

पट्टा के लिए आवेदन कैसे करे

up bhulekh 2023: यूपी विरसत अभियान हेल्पलाइन नंबर

यू पी भूलेख एवं यूपी विरासत अभियान हेल्पलाइन नंबर द्वारा अपनी शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं जोकि 052 22620 477 इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 है इस पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल के माध्यम से भी आप संपर्क कर सकते हैं- abhiyanvirasat@gmail.com

UP Bhulekh 2023: यूपी भूलेख जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी कैसे देखे?

यूपी भूलेख 2023 में जमीन से संबंधित सभी जानकारियां हमने आर्टिकल पर बता रखी है और यदि भूलेख जमाबंदी नकल खसरा खतौनी निकालना चाहते हैं नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-

  • सर्वप्रथम यूपी भूलेख की अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको खसरा खतौनी की नकल के विकल्प पर आपको क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें से आपको अपना जिला तहसील ग्राम खसरा खतौनी नंबर या सर्वे नंबर या पट्टे की जानकारी देनी होगी।(नाम से भी चेक कर सकते हैं।)
  • जनपद और तहसील जगराम चुने और अपने गाटा संख्या या खाता संख्या या खातेदार के नाम से भी खोज सकते हैं।
  • यदि नाम के माध्यम से सर्च करना चाहते हैं तो खातेदार एवं जमीन धारक का नाम दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें और जितनी भी जमीन होगी खातेदार के नाम पर वह सभी जानकारियां आप के स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

UP Bhulekh 2023: जिलों की सूची

आप यूपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से चेक कर पाएंगे हालाँकि हमने सभी जिलों की लिस्ट दी है आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख एवं युपी भूलेख नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे |

SN DISTRICT NAMESNDISTRICT NAME
1अंबेडकर नगर39कानपुर देहात
2अलीगढ़40कन्नौज
3आगरा41झांसी
4अमेठी42कानपुर नगर
5अमरोहा43कासगंज
6औरैया44कौशांबी
7अयोध्या45खेरी
8आजमगढ़46कुशीनगर
9बागपत47ललितपुर
10बहराइच48लखनऊ
11बलिया49महोबा
12बलरामपुर50महाराजगंज
13बांदा51मणिपुर
14बाराबंकी52मथुरा
15बरेली53मऊ
16बस्ती54मेरठ
17बिजनौर55मिर्जापुर
18बदायूं56मुरादाबाद
19बुलंदशहर57मुजफ्फरनगर
20चंदौली58पीलीभीत
21चित्रकूट59प्रतापगढ़
22देवरिया60प्रयागराज
23एटा61रायबरेली
24इटावा62रामपुर
25फर्रुखाबाद63सहारनपुर
26फतेहपुर64संभल
27फिरोजाबाद65संत कबीर नगर
28गौतम बुद्ध नगर66संत रविदास नगर
29गाजियाबाद67शाहजहांपुर
30गाजीपुर68शामली
31गोंडा69श्रावस्ती
32गोरखपुर70सिद्धार्थनगर
33हमीरपुर71सीतापुर
34हापुर72सोनभद्रआ
35हरदोई73सुल्तानपुर
36हाथरस74उन्नाव
37जलाऊं75वाराणसी
38जौनपुर 

उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको होम पेज पर अपना तहसील जिला गांव का नाम आदेश लेट कर लेना है।
  • अब आपको अपने खातेदार का नाम देखने के लिए आपको फॉर्म पर नंबर दर्ज करना होगा।
  • खाता नंबर यदि आपके पास नहीं है या भूल गए हैं तो आप जमीन धारक के नाम से भी अपना जमीन का भू नक्शा एवं प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

Bhulekh UP: यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल कैसे डाउनलोड देखें?

आप जब Bhulekh UP – यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल देखेंगे तो उसे आप डाउनलोड भी कर सकेंगे देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर बता रखा है |

सारांश

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से Bhulekh UP: यूपी भूलेख खसरा खतौनी की पूरी जानकारी विस्तार से बताई है आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर जानकारी दुसरो तक फैलाएं |

FAQs: UP Bhulekh 2023

यूपी भूलेख खसरा खतौनी देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भूलेख खसरा खतौनी देखने की आधिकारिक वेबसाइट ये upbhulekh.gov.in है |

यूपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखें?

bhulekh naksha 2023 देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखा है आधिकारिक वेबसाइट क्र माध्यम से देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं |

Leave a Comment

You cannot copy content of this page