मुजफ्फरपुर अपना खाता भूलेख खसरा खतौनी: Muzaffarpur Apna Khata Bhulekh Khasra Khatauni

Muzaffarpur Apna Khata Bhulekh Khasra Khatauni | Muzaffarpur Bhulekh Khasra Khatauni Nakal Online | मुजफ्फरपुर भूलेख नकल | मुजफ्फरपुर भू नक्शा | भू नक्शा मुजफ्फरपुर

भू नक्शा बिहार मुजफ्फरपुर: दोस्तों यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आप सभी के लिए खुशखबरी निकल कर आई है बिहार मुजफ्फरपुर खसरा खतौनी ऑनलाइन घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे एवं देख सकेंगे सभी लोगों से निवेदन है कि विस्तार पूर्वक से जानकारी बताई गई है आप स्टेप बाय स्टेप देख सकेंगे।

Muzaffarpur apna khata

  • आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।।
  • अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होते ही आपके सामने नक्शा दिखाई देगा।
  • अब आपको अपना जिला सिलेक्ट कर लेना है।
  • जिला सिलेक्ट करने के पश्चात आपका अनुमंडल और अंचल सिलेक्ट करना होगा।
  • जैसे ही यह सभी जानकारियां भरेंगे तो खातेदारी का खसरा की जानकारी दिखाई देने लगेगी।
  • मौजा का चयन करें मौजा दो प्रकार के होते हैं पहले मौजे में से मौजे का चयन करें और मौजा को तुरंत देखना चाहते हैं तो कीबोर्ड पर खातेदारी का पहला अक्षर नाम लिखें।
  • अब खातेदार को खोजने के लिए आपको विकल्प सेलेक्ट करने होंगे जैसे कि मौजा से देखना चाहते हैं की खाता संख्या से या खातेदारी के नाम से आप जिस प्रकार से देखना चाहे उसे सिलेक्ट करेंक्
  • सिलेक्ट करते ही अब आपके सामने मुजफ्फरपुर भूलेख नक्शा खसरा खतौनी देखने को मिल जाएगी उसे आपको डाउनलोड कर लेना है।

इस तरीके से आप मुजफ्फरपुर भूलेख नक्शा 2023 में ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे यदि आप ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा पैसा समय दोनों नुकसान होगा इसलिए आप किसी से ऑनलाइन भूलेख नक्शा देख ले एवं डाउनलोड करवा ले हालांकि बहुत सारे सीएससी सेंटर वाले यह काम करते हैं

मुजफ्फरपुर खसरा खतौनी भूलेख नक्शा (Overview)

बिहार अपना खातायहा क्लिक करे
विभाग भूलेख नक्शा
देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
कौन देख सकता है बिहार वासी
बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड यहाँ क्लिक करे
भू नक्शा बिहारयहा क्लिक करे
बिहार भूलेख खसरा खतौनीयहा क्लिक करे
दाखिल खारिजयहां क्लिक करें
डाटा एंट्री/अपलोड इवेंटयहां क्लिक करें
update2023
रिपोर्टयहां क्लिक करें
रजिस्टर टू अद्यतनयहां क्लिक करें
बिहार जिला सूचीBihar District List
बिहार आरटीओ कोडBihar RTO Code List

Muzaffarpur Apna Khata

मुजफ्फरपुर तहसील के अनुसार अपना खाता भूलेख खसरा खतौनी

  1. औराई (AURAI)
  2. बंदरा (BANDRA)
  3. मीनापुर (MINAPUR)
  4. मोतीपुर (MOTIPUR)
  5. मुरौल (MURAUL)
  6. मुशहरी (MUSHAHARI)
  7. साहेबगंज (SAHEBGANJ)
  8. सकरा (SAKRA)
  9. पारू (PAROO)
  10. सरैया (SARAIYA)
  11. बोचहाँ (BOCHAHAN)
  12. गायघाट (GAIGHAT)
  13. काँटी (KANTI)
  14. कटरा (KATRA)
  15. कुढनी (KURHANI)
  16. मरवन (MARWAN)

सारांश

मित्रों हम सभी ने जाना भू नक्शा बिहार मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन घर बैठे एवं ऑफलाइन भू नक्शा बिहार मुजफ्फरपुर कैसे देखें हमें उम्मीद है सभी बिहार वासियों को यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आप को याद कर पसंद आया है तो हमें कमेंट में जरूर अपनी राय बताएं और आप किस जिले के निवासी हैं हमें कमेंट में वह भी बताएं हम आपके लिए भूलेख नक्शा एवं जमीन से संबंधित जानकारी लाये धन्यवाद!

यह भी पढ़ें

पट्टा के लिए आवेदन कैसे करें

सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं

जमींन का पुराणा रिकॉर्ड कैसे देखे।

बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड

FAQs: भू नक्शा बिहार मुजफ्फरपुर

भूलेख नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भूलेख नक्शा देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट ये http://biharbhumi.bihar.gov.in/ है?

मुजफ्फरपुर भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे?

मुजफ्फरपुर भूलेख खसरा खतौनी देखने की प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बता राखी है |

1/1

Leave a Comment