बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे? 2024

बिहार भू नक्शा डाउनलोड: दोस्तों यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी निकल कर आई है बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया को समझे और स्टेप बाय स्टेप हमने बताया कर रखा है बिहार भू नक्शा के बारे में एवं ऑनलाइन चेक स्टेटस भी कर पाएंगे और ऐसी ही भूलेख नक्शा एवं भूमि से संबंधित जानकारी के लिए आप दूसरे भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं

भूलेख नक्शा डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों लोगों को अक्सर यही सवाल रहता है कि हम भूलेख नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे कर सकते हैं क्योंकि जिलाधिकारी के पास जाने में समय और पैसा दोनों व्यर्थ होता है इसके लिए सभी इंटरनेट पर सर्च करते हैं बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें तो दोस्तों आपको बता दूं ऑनलाइन माध्यम से आप इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक से कर सकेंगे आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है आप दिए गए इसके को फॉलो करें और भूलेख नक्शा डाउनलोड करें।

Bihar Bhu Naksha 2024 (Overview)

पोर्टल का नामबिहार भू नक्शा
राज्यबिहार
विभागराजस्व व भूमि सधार विभाग, बिहार
फायदा बिहार के लोग
टोल फ्री नंबर / हेल्प लाइन नंबरयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटbihar bhu naksha

बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड करें

बिहार भूलेख नक्शा online bhu naksha Bihar देखना एवं डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टोप को फॉलो करना होगा

  • बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • अब आपको जिलों के नाम से लेट करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • आपको जिला मंडल मौजा आदि प्रकार की जानकारियां भरनी है।
  • और यदि आप प्लॉट संख्या या प्लाट के मालिक के नाम या प्लाट के क्षेत्रफल के नाम से जानना चाहते हैं वह जानकारी भरें।
  • जानकारी भरते ही सम्मिट करेंगे तो आपके सामने भूलेख नक्शा का पूरा डिटेल्स आ जाएगा।
  • अभी से आप पीडीएफ रिपोर्ट में डाउनलोड कर सकते हैं एवं प्रिंट भी कर सकते हैं।

दोस्तों आप इस तरीके से बिहार भू नक्शा डाउनलोड करके bhu naksha Bihar PDF download कर सुरक्षित कर ले आपको यह भविष्य में काम आएगी

bhu naksha Bihar के लाभ क्या क्या है?

दोस्तों बिहार भूलेख नक्शा के निम्नलिखित लाभ है उनको विस्तार पूर्वक से जानेंगे आओ स्टेप बाय स्टेप जाने-

  • आप को सबसे बड़ा फायदा हो जाता है कि यदि आप ऑनलाइन घर बैठे भूलेख नक्शा देखते हैं तो आपको समय और पैसा दोनों बचाते हैं और सही समय पर देख पाते हैं।
  • दूसरी बात करें तो किसी के तलवे या रिश्वत देने की जरूरत नहीं है आप यह काम फ्री में घर बैठे कर सकेंगे।
  • भूलेख नक्शा डाउनलोड ऐप मोबाइल एवं लैपटॉप के माध्यम से इसे प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
  • बिहार बोर्ड नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड से समय की बचत होती है।
  • आवेदक को खसरा नंबर याद रखना है भूलेख नक्शा डाउनलोड करने के लिए।
  • तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल पर आपको निम्नलिखित फायदे हुए जिससे कि समय और पैसा दोनों ही बचे।

तो आज कि हम इस आर्टिकल पर जाना बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड करने के साथ-साथ हम उनके फायदे क्या क्या है उसके बारे में भी जाना आशा करता हूं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं या आपके कोई सवाल हो तो भी पूछ ले।

ये भी पढ़े

भूलेख नक्शा बिहार

भूलेख घर बैठे कैसे देखे

पट्टा के लिए आवेदन कैसे करे

सरकारी जमींन का पट्टा का कैसे बनायें

वसीयत क्या है नाम में कैसे कराएं

बिहार के जिलों की लिस्ट

दोस्तों हमने बिहार बिहार राज्य के सभी जिलों के लिस्ट नीचे आर्टिकल पर दिया है आप जिस भी जिले के निवासी हैं उस जिले का चयन करें और इस टेबल का मुख्य उद्देश्य है कि सभी जिले के लोग बिहार भूलेख नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे

नालंदा 1मधेपुरा 20
सुपौल 2लखीसराय 21
अररिया 3किशनगंज 22
अरवल4मधुबनी 23
औरंगाबाद 5मुंगेर 24
बाँका 6मुजफ्फरपुर 25
बेगूसराय 7नवादा26
भागलपुर 8पटना 27
भोजपुर910पूर्णिया28
बक्सर 10रोहतास29
दरभंगा 11सहरसा 30
पूर्वी चम्पारण 12समस्तीपुर31
गया13सारन 32
गोपालगंज 14शेखपुरा 33
जमुई 15शिवहर 34
जहानाबाद 16सीतामढ़ी 35
कैमूर 17सीवान 36
कटिहार 18 वैशाली 37
खगड़िया 19पश्चिमी चम्पारण 38

सारांश

आज के हमेशा हड़ताल पर जाना भूलेख नक्शा डाउनलोड कैसे करें यदि आपने डाउनलोड करने की प्रक्रिया को पूरा समझ लिया है तो आप दूसरों तक भी यह जानकारी पहुंचाएं ताकि दूसरों को भी मदद मिल सके और वह अपना पैसा और समय दोनों बजा सकें।

FAQS: भूमि नक्शा से सम्बंधित

भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन कैसे देखें?

भू नक्शा बिहार को ऑनलाइन देखेंने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाये खसरा नंबर डाले और भूलेख नक्शा देखे |

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे?

डाउनलोड करने की वेबसाइट में जाये खसरा नंबर भरे और देखे और डाउनलोड पर क्लिक करे |

बिहार भू नक्शा डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भू नक्शा डाउनलोड करने की वेबसाइट ये https://bhunaksha.bihar.gov.in/ है।

Leave a Comment