Tahsil bhulekh khatauni nakal – तहसील भूलेख खतौनी नकल

bhulekh khatauni nakal | Tahsil bhulekh khatauni nakal mp | तहसील भूलेख खतौनी नकल mp | खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन | तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन

दोस्तों आज के हम इस आर्टिकल पर जानेंगे तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले जैसे कि आपको पता ही होगा कि हमारे लिए भूमि रिकॉर्ड एवं खतौनी कितना अनिवार्य है हम आज की पोस्ट पर जानेंगे खतौनी नकल कैसे निकाले एवं तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन (tahsil bhulekh khatauni nakal) कैसे निकाले यह सभी जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे-

तहसील भूलेख खतौनी नकल – Tahsil bhulekh khatauni nakal

भूलेख खतौनी नकल: (tahsil bhulekh khatauni nakal) पहले इसको निकालने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन इसमें हमारा समय और पैसा दोनों का नुकसान होता था और समय पर भूलेख खतौनी की नकल नहीं मिल पाती थी

| इसी को नजर में रखते हुए सरकार द्वारा नया फैसला लिया गया ऑनलाइन तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत हुई और ऑनलाइन भूलेख खतौनी निकालने से समय पर काम हो जाता है।

भूलेख खतौनी नकल कैसे निकाले? (Short)

  • भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाएं
  • खतौनी की नकल सिलेक्ट करें
  • कैप्चा कोड वेरीफाई करें
  • अब जनपद, ग्राम, तहसील को चुने
  • भूलेख खतौनी नकल का विकल्प चुने
  • खातेदार का नाम चुने
  • कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें
  • अब तहसील भूलेख खतौनी नकल देखें।

तहसील भूलेख खतौनी नकल चेक करें

दोस्तों हमने नीचे सभी राज्यों के नाम दिए हैं जिनमें से आप चेक कर पाएंगे तहसील भूलेख खतौनी नकल एवं जमीन से संबंधित तमाम जानकारी आप जिस भी राज्य के निवासी हैं उस राज्य का नाम सेलेक्ट करें देखने की प्रक्रिया लगभग सेम ही है |

राज्यों के नामजमीन खेत का भू नक्शा
आंध्र प्रदेशभू नक्शा आंध्र प्रदेश
असमAssam Land Map
Arunachal Pradesh
Biharभू नक्शा बिहार
छत्तीसगढ़भू नक्शा छत्तीसगढ़
दिल्लीBhu Naksha Delhi
Gujaratभू नक्शा गुजरात
Goa
हरियाणाBhu Naksha Haryana
हिमाचल प्रदेशBhu Naksha Himachal Pradesh
Jharkhandभू नक्शा झारखण्ड
KerlaBhu Naksha Kerala
कर्नाटकBhu Naksha Karnataka
महाराष्ट्रBhu Naksha Maharashtra
Madhya Pradeshभू नक्शा मध्य प्रदेश
Manipur–-
मेघालय–-
मिजोरम–-
Nagaland–-
OdishaBhu Naksha Odisha
पंजाबBhu Naksha Punjab
राजस्थानBhu Naksha Rajasthan
Sikkim–-
Tamil NaduBhu Naksha Tamil Nadu
तेलंगानाBhu Naksha Telangana
त्रिपुराTripura Bhu Naksha
Uttar Pradeshयूपी भू नक्शा
UttrakhandUK Bhu Naksha
पश्चिम बंगालBangla Bhumi Map

ये भी देखे:

जमींन की रजिस्ट्री कैसे कराएं

जमींन रजिस्ट्री में फीस कितनी लगती है

सरकारी जमींन को पट्टा कैसे बनायें

नाम से खसरा नंबर कैसे देखें

जमींन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकाले

तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकाले?

bhulekh khatauni nakal निकलने के लिए निम्न चरणों का पालन कारना होगा इसे हमने बहुत ही साधारण तरीके से देखने एवं डाउनलोड करने के बारे में बताया है –

1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2 खतौनी की नकल का विकल्प चुने
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के पश्चात आपको अलग अलग तरीके के ऑप्शन दिखाई देंगे
  • जैसे कि भूलेख खतौनी प्राप्त करें खतौनी की नकल देखें
  • आपको खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखें पर क्लिक कर लेना है
3 कैप्चा कोड दर्ज करें
  • अगले चरण पर अपना कैप्चा कोड दर्ज करें और वेरीफाई बटन / सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
4 अपना जिला तहसील एवं गांव का नाम चुने
  • अब आपकी स्क्रीन पर जनपद चुने एवं तहसील चुने एवं ग्राम चुने का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको अपना जिला तहसील एवं गांव का चुनाव करना है।
5 अपना bhulekh khatauni nakal चुनें
  • अब आपकी स्क्रीन पर खतौनी नकल डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको खोजें बटन पर क्लिक कर लेना है और वहां पर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
6 अब खातेदार का नाम सिलेक्ट करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर खातेदार के नाम दिखाई देने लगेगा और अब आपको उदाहरण देखें के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
7 वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें
  • वेरिफिकेशन करने के लिए आपको कोड दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
8 अब भूलेख खतौनी नकल देखें
  • जैसे आप वेरीफाई के बटन पर क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने तहसील भूलेख खतौनी नकल का ओपन हो जाएगा जिसमें से खातेदार का नाम एवं जमीन की जानकारी एवं अन्य जमीन से संबंधित तमाम जानकारी मिल जाएंगे इस तरीके से आप अपनी जमीन का विवरण देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs: भूलेख खतौनी नकल प्रश्नोत्तर

भू विभाग द्वारा भूलेख खतौनी ऑनलाइन निकलने की प्रक्रिया प्रारम्भ में लोगो के मन उड़ने वाले सवालो के जवाब कुछ दे रखे है आशा है आपको जरूर अच्छा लगेगा |

तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे देखें?

tahsil bhulekh khatauni nakal देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं वहां पर अपना जिला तहसील एवं गांव का चुनाव करें और खातेदार का नाम एवं खसरा नंबर दर्ज करें और चेक बटन पर क्लिक करें और आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर भूलेख खतौनी नकल देखने को मिल जाएगी।

तहसील भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन कैसे निकाले?

भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको अपना पता एवं अपनी जानकारियां भरकर खसरा खतौनी नकल निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने में पैसा कितना लगेगा?

भूलेख खतौनी एवं ऑनलाइन तहसील भूलेख खतौनी नकल निकालने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है यह फ्री में घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं।

1/1

Leave a Comment